सेवा, उत्साह और समर्पण की मिसाल कर रहीं पेश, कोविड फ्रंटलाइन वॉरियर : श्रीमती सोनल गुर्जर
इंदौर।
आशा कार्यकर्ता वे योद्धा हैं, जो कोरोना के साथ जंग के मैदान में सबसे आगे खड़ी नजर आती हैं। इंदौर में इन आशा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करने वाली डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिटी मोबेलाइजर श्रीमती सोनल गुर्जर सेवा, उत्साह और समर्पण की मिसाल पेश कर रही हैं। वे शहरी क्षेत्र की 489 आशा कार्यकर्ताओं के साथ आर.आर.टी. टीम बनाकर उन्हें तत्काल कंटेन्मेंट क्षेत्रों में भेजती हैं। इस टीम में आंगनवाडी कार्यकर्ता और शिक्षक भी शामिल किए जाते हैं।
श्रीमती गुर्जर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन क्षेत्रों का भी सर्वे करवाती हैं, जहां विभिन्न टीम कोविड-19 जोन में एंट्री करती है। टीम में शामिल डॉक्टर लक्षणों के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर, उनकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य करते हैं। एक बार के सर्वे के बाद लगातार 14 दिन तक उसका फॉलोअप किया जाता है। श्रीमती गुर्जर न केवल इन समस्त कार्यों की मॉनिटरिंग करती हैं, बल्कि आशा कार्यकर्ताओं को लगातार प्रोत्साहित भी करती हैं। कोरोना से जंग में उन्हें अपनी बेटी, पति, माता-पिता से भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ