सचिव को जान से मारने की धमकी देने पर सीईओं ने दर्ज कराई रिपोर्ट,फर्जी भुगतान न करने पर मझिगवां सचिव को किया जा रहा था प्रताडि़त
मामला-जनपद रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत मझिगवां का
सीधी।
जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत मझिगवां के सचिव को ट्रेडर्स संचालक फर्जी भुगतान न करने पर विगत एक हप्ता से प्रताडि़त करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले को संज्ञान में लेते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन ने संबंधित ट्रेडर्स संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को पत्र लिखा हैं। जनपद सीईओं अपने पत्र क्रमांक 1609 दिनांक 30 मई को लिख कर बताया कि प्रिन्स सिंह,संचालक न्यू दुरासिन ट्रेडर्स, ग्राम बाघड़ धवैया फर्जी बिल भुगतान कराने हेतु परेशान किया जा रहा हैं और ग्राम पंचायत मझिगवां के सचिव अभिषेक मिश्रा को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं। जिसके कारण सचिव काफी परेशान है और उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं। अतएव प्रिन्स सिंह, संचालक न्यू दुरासिन ट्रेडर्स, ग्राम बाघड़ धवैया के विरूद्ध कार्रवाई की जायें। मीडियां से चर्चा करते हुये ग्राम पंचायत मझिगवां के सचिव अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मेरे कार्यकाल के समय प्रिन्स सिंह ने ग्राम पंचायत को कोई सामग्री की सप्लाई नही की और न ही मुझे प्रभार में पूर्व सचिव के द्वारा कोई भुगतान शेष रहने की कोई दस्तावेज ही दिया गया। पूर्व सचिव एवं प्रिन्स सिंह से लेन देन चलता था और पूर्व सचिव ने अपने समय के समस्त निर्माण कार्यो का भुगतान पंचायत निधी से कर चुके हैं। प्रिन्स सिंह का कोई भी भुगतान शेष नही होने के बाद भी वे विगत एक माह से मुझे प्रताडि़त करते है और गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हैं। जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा सीईओं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन,चौकी प्रभारी पिपरांव से की जा चुकी हैं। प्रिन्स सिंह धमकी देता है कि मै तुमसे पैसा ले लूगां चाहे हमें तुम्हारी हत्या ही क्यों न पड़ें। अभिषेक मिश्रा ने बताया कि न्यू दुरासिन ट्रेडर्स की न तो कही दुकान है और न ही इनके पास खनिज भण्डारन की अनुज्ञाप्ति ही हैं।
फर्जी ट्रेडर्स बना कर और बिना खनिज भण्डारन की अनुज्ञप्ति लिये करीब करोड़ों रूपयं सामग्री के नाम पर पंचायतों से अहरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बालू,गिट्टी के नाम पर पंचायतों से फर्जी भुगतान प्राप्त करते है और जो फर्जी भुगतान नही करता उसकों प्रताडि़त करते हैं। मालूम हो कि बिना खनिज भण्डारन की अनुज्ञाप्ति के कोई भी ट्रेडर्स किसी भी शासकीय संस्था एवं ग्राम पंचायतों को सामग्री सप्लाई नही कर सकता। ग्राम पंचायतें अपने फायदे के लिए फर्जी ट्रेडर्स न्यू दुरासिन के नाम पंचायत निधी से राशि ट्रांसफर करती थी और ट्रेडर्स संचालक एवं पंचायतें आपस में उक्त राशि का बाडंरवांट करती थी उधर अशोक पाण्डेय,थाना प्रभारी रामपुर नैकिन ने बताया है कि 30 मई को सीईओं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन ने पत्र लिख कर प्रिंस सिंह निवासी बाघड़ धवैया के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्र लिखा हैं। मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत मामला दर्ज किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ