पंचायतों में जारी घटिया निर्माण कार्य ठेकेदारो द्वारा कराया जा रहा कार्य, जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायतों में जारी घटिया निर्माण कार्य ठेकेदारो द्वारा कराया जा रहा कार्य, जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध



पंचायतों में जारी घटिया निर्माण कार्य ठेकेदारो द्वारा कराया जा रहा कार्य, जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध



 मझौली।
लाकडाउन समयावधि में भी जहां शासन गरीब मजदूरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायतों में कार्य चालू कराया  है।वहीं विभागीय अधिकारी कमीशन के बल पर ठेकेदारी प्रथा चालू कर रखे हैं। कार्यों में अधिकतर मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है। वही अधिकांश पंचायती कार्य ठेकेदारों के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मशीन एवं अपने परमानेंट लेवल,मिस्त्री चाहें  भले ही वह किसी नगर या दूसरे पंचायत का हो उससे घटिया कार्य करा रहे हैं गांव वालों का कहना है कि हम लोग विरोध कर देते हैं। इसलिए काम में नहीं लगाते है। जिसका ताजा मामला ग्राम पंचायत खमचौरा जनपद पंचायत मझौली में निर्माणाधीन चेक डेम में देखने को मिला जहां पर मिट्टी युक्त बालू उसी नाले से निकालकर उपयोग किया जा रहा है तथा मशीनरी का उपयोग कर बाहर के लेवरो से कंक्रीट कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।जिसमे रेशियो का नजर अंदाज करते हुए घटिया किस्म का काम कराया जा रहा है। जिसकी बाहर से मसाले की पुताई कर ढक दिया जाता है।
यहां पर ना तो पंचायत का कोई कर्मचारी मिला नहीं, क्वालिटी कंट्रोलर विभाग आर.ई.एस. का बता दें कि उपयंत्री द्वारा पूर्ण रूपेण जिम्मेदारी ठेकेदारों पर छोड़ दी गई है। जिस उपयंत्री को इसका जिम्मा सौंपा गया है। वह हमेशा सीधी में निवास करते हैं। जो किसी टाइम आकर अपना कमीशन समेट लेते हैं। जिससे जिम्मेदार विभाग की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।  इसकी जानकारी के लिए जब पंचायत कर्मियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी का फोन ही नहीं लगा किसी का रिसीव भी नहीं हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ