लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर 7 दुकानों पर की गई चलानी कार्यवाही
सीधी/ मड़वास।
मझौली थाना अंतर्गत मड़वास बाजार में लॉक डाउन के उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ प्रशासनिक अमले ने चलानी कार्यवाही की। मिली जानकारी अनुसार टीम ने 7 दुकानों पर क्रमशः 1000 , 1000 रुपये का चालान काटा है, आपको बता दे कि मड़वास बाजार के व्यापारियों को प्रशासन द्वारा कई बार लॉक डाउन का पालन करने की समझाइश दी गई थी इसके बावजूद भी कुछ व्यापारियों ने नियम का उल्लंघन कर रहे थे। दुकानों में भीड़ जमा के साथ साथ दुकान के अंदर कई लोंगो की भीड़ इकट्ठा कर सोसल डिस्टेंसिग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे,इसी के चलते आज नायब तहसीलदार मड़वास एवं चौकी प्रभारी के द्वारा दोपहर लगभग 1:00 बजे 7 दुकानों की चलानी कार्यवाही की गई। और उन्हें समझाइश दी गई की आप लोग नियमों का पालन करें, नही तो कड़ी कार्यवाही हो सकती है।
इन दुकानों पर हुई कार्यवाही:-
कियोस्क बैंक सेंटर, रामकिशोर किराना स्टोर, शंकर किराना स्टोर, प्रमोद स्टील बर्तन स्टोर, प्रकाश किराना स्टोर, रामटहल की किराना दुकान, साहू ड्रेसेस, बालमुकुंद साहू की तेल मिल आदि दुकानो पर 1000- 1000 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।
इस दौरान प्रशासनिक टीम ने दुकानों से कुल 7,000 रूपए की चालानी कार्यवाही की है।
कार्यवाही के दौरान संजय मेश्राम नायब तहसीलदार मड़वास, खुमान सिंह पटेल चौकी प्रभारी मड़वास, एवं चौकी के अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ