जिला चिकित्सालय मे 40 बेड आइसोलेशन की व्यवस्था,केन्द्रीकृत ऑक्सीजन सप्लाई का कार्य समय सीमा मे करना सुनिश्चित करें-कलेक्टर
सीधी।
जिला चिकित्साल सीधी में कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में 10 बिस्तर आईसीयू तथा 30 बेड कोविड आइसोलेशन की व्यवस्था की गयी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिला चिकित्साल में की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड मे केन्द्रीकृत आक्सीजन सप्लाई का कार्य समय-सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए हमें चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी है।
उन्होंने शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप जिले मे सभी व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार जिले में आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरणों एवं दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर श्री चौधरी ने कार्यपालन यंत्री एन.एच.एम. को कार्य को स्वतः ही निगरानी में एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी को पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता से कार्य करने के लिए कहा है।
सीविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे ने बताया कि कोविड-19 के इलाज में ऑक्सीजन सप्लाई की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। केन्द्रीकृत ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था होने से मरीज को त्वरित उसकी उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही उसके कफ आदि को भी केन्द्रीयकृत तरीके से एकत्रित कर उपचारित किया जा सकेगा। जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एल. वर्मा, कार्यपालन यंत्री एन.एच.एम. सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ