कंटेनमेंट एरिया का उल्लंघन करना 2 को पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्यवाही
सीधी।
कंटेनमेंट एरिया कमर्जी थाने के कोल्हूडीह में नियमों का उल्लंघन करना आज 2 लोगों को भारी पड़ गया जिन पर कमर्जी थाना पुलिस ने कार्यवाही की है। जबकि नियमों के उल्लंघन में अन्य 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
जैसा की पहले ही क्षेत्र के सभी लोगों को अवगत कराया गया था कि थाना कमर्जी के ग्राम कोल्हूडीह, बढ़ौना में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से पूरे गांव को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है जहां पुलिस एवं राजस्व अमला लगातार कंटेनमेंट एरिया में लोगों को सुरक्षित रखने हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्यूटी कर रहा है। लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमना फिरना मना है फिर भी बीते कल पुलिस को भ्रमण के दौरान राजेश साहू पिता सुदामा साहू उम्र 26 वर्ष साकिन मड़वा, राजेश साहू पिता जगदीश साहू उम्र 30 वर्ष साकिन कोल्हूडीह को अनावश्यक घूमते पाए जाने पर मोटरसाइकिल एमपी 53 एमजी 5625 एवं एमपी 17 यमएन 6259 जप्त कर अपराध क्रमांक 84/20 धारा 188, 269, 270 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घूमते मिले अन्य 12 लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
जबकि ग्राम कोल्हूडीह में तफरी करते हुए घूमने वाले विश्राम साकेत, राजेंद्र साकेत, उमेश साकेत, रामकरण साकेत, राम कुमार कोल, कंधई साकेत, राधे एवं अन्य लगभग 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर सीधी भेजा गया जो होमकोरेनटाइन होने के बावजूद भी क्षेत्र में घूमते पाए गए थे।
0 टिप्पणियाँ