आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था के लिए शिक्षकों ने दी सहायता राशि
जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावी लॉक-डाउन में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि भेंट की जा रही है।
बैतूल।
सोमवार 06 अप्रैल को विकासखण्ड आमला के विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनीष धोटे विकासखण्ड महिला समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी धोटे, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक श्री बिहारीलाल उईके, श्री गणेश डोंगरे तथा श्री बारीक राव यूवने, एमआईएस कोऑर्डिनेटर श्रीसंतोष सिवनकर, लेखापाल श्री संतोष पांडेय, जन शिक्षक श्री नरेश प्रधान, श्री मनोज सिंगारे, श्री रामप्रसाद पाल, श्री मनोज चौकीकर, श्री निलेश वाघमारे, श्री मदन उइके, श्री गुरुदत्त पंडोले, श्री डीके साहू, श्री अमर सिंह चौहान, श्री मंगरिया यादव, श्री अशोक धुर्वे, श्री प्रभाकर पवार तथा श्री ओमप्रकाश साहू एवं माध्यमिक शिक्षक श्री मदनलाल डडोरे, प्राथमिक शिक्षक श्री हरिशंकर धुर्वे एवं श्री सुभाष ठाकुर प्रत्येक ने एक 1000 रूपए, राशि कुल 23000 रूपए राशि का चेक सचिव रेडक्रॉस समिति बैतूल को जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्रीआईडी बोडख़े के माध्यम से कलेक्टर श्री राकेश सिंह को सौंपा।
इसके पूर्व में भी जीन संकुल के जन शिक्षक श्री ललित आजाद आखिरी, श्री सतीश गीद के नेतृत्व में एक लाख तीन हजार पांच सौ रूपए राशि का चेक तथा जनपद शिक्षा केन्द्र बैतूल के लेखापाल श्री बीआर गायकवाड़ के नेतृत्व में 51000 रूपए राशि का चेक राहत फंड में जिले को प्रदान किया गया है। डीपीसी श्री बोडख़े ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, अकादमिक समन्वयक, महिला समन्वयक, जन शिक्षक सभी विकासखण्ड स्व प्रेरणा से राशि प्रदान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ