कॅरोना को रोकने सीधी में महिला सामाजिक कार्यकर्ताओ का योगदान सराहनीय...

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कॅरोना को रोकने सीधी में महिला सामाजिक कार्यकर्ताओ का योगदान सराहनीय...




कॅरोना को रोकने सीधी में महिला सामाजिक कार्यकर्ताओ का योगदान सराहनीय...

सीधी।

सीधी जिले मे कोरोना वायरस की जंग मे अपनी परवाह ना करते हुए अपनो के लिये जो समाज मे पीड़ित और उपेक्षित है, साथ ही प्रशासन के फ़्रंट लाईन फाईटर डॉक्टर और पुलिस को सुरक्षित करने के लिये अपनी सैलरी से 10000 से अधिक मास्क नि:शुल्क वितरित कर दिये। उनके इस काम मे सुधा सिंह और एक मुस्लिम परिवार की माँ रज्जो बानो,  बेटी सोफिया ने विशेष योगदान दिया, वह मास्क सिलाई में सहयोग करती हैं।

इनके हौसले और समाज के प्रति सम्वेदना ने आर्थिक संसाधनो के आभाव मे भी कोरंटाइन किये गये बाहर से आये व्यक्तियों को दवाई पिलाने के साथ साथ खुद के पैसे से साबुन वितरित कर उन्हे बार बार हाथ धोने की प्रेरणा देती रही।

समाजसेवी राधा यही नही रुकी 23 मार्च से सतत कार्य करती हुई नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे किसानो के बीच मास्क उप्लब्ध कराने के संकल्प को लेकर 10 ग्रामो मे मास्क वितरित किये।

दीवार लेखन के साथ साथ विभिन्न जन जागरूकता अभियानो मे लगातार सक्रिय रहने वाली कार्यकर्ता राधा पांडेय महिला सशक्तिकरण की मिशाल बन कर उभरी है जो कोरोना के जंग मे अपने जिले सीधी को बचाने के लिये अपने कर्तव्य का पालन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ