मनरेगा के माध्यम से सभी श्रमिकों को करें नियोजित,सोशल डिस्टैंसिंग एवं अन्य सावधानियों का ध्यान रखने के दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनरेगा के माध्यम से सभी श्रमिकों को करें नियोजित,सोशल डिस्टैंसिंग एवं अन्य सावधानियों का ध्यान रखने के दिए निर्देश




मनरेगा के माध्यम से सभी श्रमिकों को करें नियोजित,सोशल डिस्टैंसिंग एवं अन्य सावधानियों का ध्यान रखने के दिए निर्देश


सीधी/मझौली।

जनपद पंचायत मझौली में मनरेगा में श्रमिकों के  नियोजन के संबंध में मझौली जनपद के 20 सबसे कम श्रमिक नियोजन वालीं पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों की विस्तृत समीक्षा की गयी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देशित किया कि इस आपदा की घड़ी में सभी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तिथि में कोई भी श्रमिक बेरोजगार न रहे ।  उन्होंने मनरेगा के कार्यों में मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित किया है।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोरोना से बचाव हेतु सभी श्रमिकों को 2-2 मास्क उपलब्ध कराएं, हांथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि इस आपदा की घड़ी में कोई भी भूखा न रहे एवं सभी मजदूरों को काम मिले।  कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम 100 मज़दूरों को नियोजित करने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी श्रमिकों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये।
 
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए बी सिंह, उपखण्ड अधिकारी मझौली श्रेयस गोखले, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी,  सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग डा. के के पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजय श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ