काम करने की दृढता से हारेगा कोरोना,पुलिस के जवान पूरी ईमानदारी से कर रहे अपने कर्तव्यों का निर्वहन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काम करने की दृढता से हारेगा कोरोना,पुलिस के जवान पूरी ईमानदारी से कर रहे अपने कर्तव्यों का निर्वहन




काम करने की दृढता से हारेगा कोरोना,पुलिस के जवान पूरी ईमानदारी से कर रहे अपने कर्तव्यों का निर्वहन


भोपाल।

 बढ़ती उम्र और काम करने का जुनून इस कोरोना संक्रमण के दौरान भी पुलिस के जवानों में यह जज्बा कायम है | आज शहर के मुख्य, छोटे -बड़े चैराहों पर इन्हें कोरोना के विरूद्ध जंग लड़ते हुए देखा जा सकता है। यह जवान धूप हो या गर्मी की तपिश में भी डटकर कोरोना संक्रमण से लोगों की रोकथाम के लिए डटे हुये हैं। इस वैश्विक महामारी से  आम लोगों को बचानें और जागरूकता लाने के लिए यह जवान दिन रात 24 घंटे अपने कर्तव्य पर तैनात रहकर अपने मानव सेवा और लोगों के प्रति अपनी सकारात्मक भूमिका को जागृत कर रहे हैं।
 शहर में जहां जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी अपनी  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिन रात कोरोना संक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं जिससे आम जनता को इस महामारी से बचाया जा सके। यह कर्तव्यनिष्ठा, मानवसेवा और आमलोगों के लिये मानव सेवा जैसी पराकाष्ठा से भी ऊपर होकर देश के प्रति आस्था, जूनून और सेवा भाव से यह जवान निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं
 पुलिस महकमे के कुछ जवनों की बढ़ती हुई उम्र का पड़ाव इस कार्य के बीच अपना रोड़ा/अड़चन/रूकावट नहीं आ रहा है। वे दृढप्रतिज्ञ होकर अपनी सेवाओं से लोगों के भविष्य को संवार रहे हैं। पुलिस के ये जवान अपने घर और परिवार से पहले मानव सेवा को सर्वप्रथम रखते हुये कार्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा कर रहे हैं। इस ओर शहर के आम नागरिक पुलिस के इन जवानों की प्रशंसा करते हुये उनके कार्य की सराहना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ