कोरोना वायरस के रोकथाम में सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका - कलेक्टर
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जन अभियान परिषद, एन.एस.एस., एन.सी.सी. के अधिकारियों सहित सीधी जिले के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में प्रशिक्षण देने के साथ आगामी तैयारियों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सामाजिक संगठनों की समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान संकट को देखते हुए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सभी अपने स्तर पर अपने संसाधनों के माध्यम से आम जनों तक शासन के कोरोना रोकथाम संबंधी निर्देश को पहुँचकर शासन के साथ सहयोग करने हेतु प्रेरित करें। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सभी सामाजिक संगठनों से सक्रिय सदस्यों की उनके पूरे पता एवं सम्पर्क नम्बर सहित रिसोर्स पूल डाटाबेस बनाने के लिए कहा है, जिसकी मदद से कन्टूरमेंट प्लान में वालंटियर के रूप में सहयोग प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही आवश्यक सामग्री, दवाईया आदि वितरण में सहयोग लिया जा सकेगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने सामाजिक संगठनों के सदस्यों से अपील है कि क्षेत्र में कार्य करते समय शासन की सोशल डिस्टैंसिंग की एडवाईजरी का पालन करें। स्वयं को सुरक्षित रखना भी अत्यंत आवश्यक है। इस विपदा की घड़ी में लोगों को जागरुक करने तथा घर पर ही रहने के लिए प्रेरित करने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी द्वारा कोरोना संक्रमित के मिलने पर उसके बचाव के साथ आगे फैलने से रोकने के लिये क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी, के संबंध में सभी को विस्तार से बताया। पुलिस अधीक्षक ने गूगल मैप के प्रयोग से बफर जोन को सील करने वाली कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पुलिस अधीक्षक श्री बेलवंशी द्वारा पुलिस प्रशासन को समाज द्वारा मिल रहे सहयोग और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन द्वारा प्रशासन द्वारा खाद्यान्न वितरण, लॉक डाऊन के महत्व और शासन द्वारा जारी किये गये आदेशों के विषय में अवगत कराकर आदेशों के प्रचार-प्रसार एवं लोगों को जागरुक करने के लिए कहा गया है।
बैठक में उपस्थित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन को सहयोग देने एवं कोरोना की रोकथाम के संबंध में विभिन्न सुझाव दिये गये।
0 टिप्पणियाँ