राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं के निर्देश दिए, देखिये कब हो सकती है परीक्षा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं के निर्देश दिए, देखिये कब हो सकती है परीक्षा




राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं के निर्देश दिए, देखिये कब हो सकती है परीक्षा


भोपाल।
 अभी तक यह कयास लगाये जा रहे थे  कि परीक्षा अब नही हो पाएगी कल देश के  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन का समय बढ़ाये जाने के कारण विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाएंगे और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा परंतु राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने आज स्प्ष्ट कर दिया है कि  कि तालाबंदी खत्म होते ही परीक्षाओं का आयोजन शुरू किया जाए। यानी इस बार यूनिवर्सिटी में गर्मियों की छुट्टी नहीं होगी। हालांकि अभी तक यह निश्चित नही है कि 3 मई तक ही लॉक डाउन रहेगा या फिर आगे बढ़ने की संभावना है, और न ही  इस विषय में कुछ कहा जा सकता है।

कब होगी परीक्षा, रिजल्ट कब आएगा:-


राज्यपाल  ने कहा कि मई और जून के मध्य परीक्षा करवाकर सभी विश्वविद्यालय जुलाई के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं इस विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं किए जाएंगे। राज्यपाल टंडन ने विश्वविद्यालयों की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट काल में भी बुद्धिजीवियों द्वारा छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें समय-समय पर विश्वविद्यालयों द्वारा नियमित पढ़ाई के लिए इंटरएक्टिव ऑनलाइन क्लासेस ऑडियो- वीडियो लेक्चर एवं स्टडी मैटेरियल दिए जा रहे हैं।

ऑनलाइन  क्लासेस :

वही राज्यपाल टंडन ने कुलपति से कहा कि विश्वविद्यालय के लाखों छात्र-छात्राएं भविष्य के निर्माता हैं। इसलिए इनका संरक्षण हमारी अमूल्य जिम्मेदारी है। राज्यपाल टंडन ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को यह निर्देश दिए हैं कि छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए प्रयासरत रहें। उनके शोध अनुसंधान के कार्यों में गति लाएं। वही राज्यपाल ने यह भी कहा कि यह महामारी बहुत बड़ा संकट है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है। हम इसे नियंत्रित कर इसे मुकाबला कर सकते हैं। ऐसे लॉक डाउन के वक्त में हमें युवाओं एवं किसानों में आत्मविश्वास एवं आत्म गौरव का संचार करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ