एसडीएम के नाम से जाली पास बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार तीन की तलाश जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम के नाम से जाली पास बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार तीन की तलाश जारी




एसडीएम के नाम से जाली पास बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार तीन की तलाश जारी


भोपाल।
 पुलिस उप महानिरीक्षक श्री इरशाद वली के मार्गदर्शन में लॉक डाउन के दौरान शहर में अपराधों की रोकथाम हेतु  चलाए जा रहे अभियान के दौरान तलैया थाना प्रभारी श्री डी पी सिंह के निर्देशन में एसडीएम के नाम से जाली पास बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर आरोपी शैलेन्द्र जोशी को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह का पर्दाफाश करने में  उप निरीक्षक श्री गौरव सिंह, उप निरीक्षक जीवन बारिया, प्रधान आरक्षक संजय, मोहन चौबे, शैलेंद्र सिंह ,आरक्षक नेपाल सिंह ,शैलेंद्र प्रवीण चतुर्वेदी, मनोज बघेल का सराहनीय योगदान रहा है। 

थाना तलैया पर आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एसडीएम के नाम से  कोरोना आगमन का जाली पास बना कर भोपाल शहर व राज्य से बाहर पास बनाने वाला समर्पण टूर्स एंड ट्रेवल्स का मालिक शैलेंद्र लोधी जोकि टनाटन ढाबे के पास खड़ा है।   सूचना मिलने पर  पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई व थाना लाकर पूछताछ की गई । जिस पर शैलेंद्र लोधी ने बताया कि 5 अप्रैल 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक हरि कृष्णा टूर एंड ट्रेवल्स का मालिक अभिषेक श्रीवास्तव  जो आरोपी दीपक जोशी के माध्यम से ग्राहकों से 3 हज़ार रुपए प्रति पास के साथ आईडी प्रूफ, जाने का दिनांक, ड्राइवर की गाड़ी का नंबर लेता था । फिर इस जानकारी को  2 हज़ार रुपए प्रति पास के मान से सरगना फतेह राजोरिया निवासी करोंड को देता था। सरगना फतेह राजोरिया 1 घंटे में जाली पास बनाकर वापस शैलेंद्र को देता था। बतौर प्रति पास 1 हज़ार रुपए शैलेंद्र लोधी स्वयं रखता था। इस प्रकार विगत 10 दिनों में गिरोह द्वारा कुल 24 पास तैयार किए गए जो बिहार, गुड़गांव, बलिया ,खंडवा ,मुजफ्फरनगर, पचमढ़ी ,पटना, रीवा ,समस्तीपुर व अन्य स्थानों का कोरोना आवागमन जाली पास जारी किया गया।  इस प्रकार गिरोह के सरगना फतेह राजोरिया द्वारा 48 हज़ार ,शैलेंद्र लोधी द्वारा 24 हज़ार, अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा 36 हज़ार और दीपक जोशी द्वारा  ₹11 प्रति किलोमीटर के हिसाब से  5 लाख 28 हज़ार रुपए लगभग का अवैध रूप से आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया। इस गिरोह द्वारा यात्रियों को लाने में ले जाने में वाहन अर्टिगा एमपी 04 सीटी 618, इनोवा एमपी 04 टी ए 7077, बोलेरो एमपी 04 सी वी 1485, इनोवा एमपी 04 सी ए 8374  का उपयोग किया गया है । इस प्रकरण में आरोपी शैलेंद्र लोधी पिता खुमान सिंह लोधी उम्र 24 साल हाल निवासी 167 अहिंसा विहार, नरेला जोड़ ,भोपाल को आज गिरफ्तार किया गया है ,शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ