कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के चारों ओर कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
भोपाल में आज 6 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
भोपाल।
भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी के अनुसार कोरोना सेम्पल की आज 184 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष 173 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 1 सेम्पल शाजापुर जिले का जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिला भोपाल में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 168 हो गई है।
आज भोपाल में रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: 31/ ए अवधपुरी ,मकान नंबर 4 आजाद नगर मकान, नंबर 54 अहीरपुरा जहांगीराबाद ,209 नया बसेरा, 96 दुर्गेश विहार जेके रोड, एलआइजी 90 बाग मुगलिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भोपाल को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है ।
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। क्षेत्र से बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम कोरेण्टाइन में होंगे, संक्रमित व्यक्ति के स्थल को इपिक सेन्टर घोषित कर उसके आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी । कंटेनमेंट एरिये में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट दिशा निर्देशों के आधार पर कार्य करेगी । क्षेत्र के सभी लोगों की सतत स्क्रीनिंग की जाएगी । किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरंत सूचना देना अनिवार्य होगा । पाजीटिव केस के संपर्क वाले लोगों और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को 14 दिन तक कोरेंटाइन कर प्रतिदिन फलोअप लिया जायेगा । हैंड हाइजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा । उसके आसपास के 2 किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है ।
नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि कंटेंटमेंट क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाए। इसके साथ ही कंटेंटमेंट क्षेत्र के रास्तों को सील कर दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं को लाने के अतिरिक्त किसी को बाहर जाने की अनुमति नही होगी। कंटेन्मेंट क्षेत्र में आवागमन बंद रहेगा। एपीसेन्टर घर के आस पास के सभी 50 घरों में मास्क , हाथ धोना पीपीई गाइड लाइन का पालन कराना अनिवार्य किया जाए।
कोरोना अपडेट बुलेटिन
समय -- रात्रि 8 :00 बजे तक
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 10 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।
आज तक भोपाल में 168 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।
आज तक भोपाल में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है यह पांचों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे, और बाद में जांच के बाद कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आया है।
कोरोना सेम्पल की आज 184 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष 173 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 1 सेम्पल शाजापुर जिले का जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज 712 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए है।
0 टिप्पणियाँ