कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तीन सचिवों को किया गया निलंबित
ग्राम पंचायतों को निर्धारित समय पर खोलकर ग्रामीण जनों की समस्याओं का करें निराकरण - सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह
सीधी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह ने आदेश जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सचिव भाठा ललन सिंह एवं सूर्य प्रताप सिंह तथा जमुनिहा नं. 2 अरविंद कुमार गुप्ता को निलंबित किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के बचाव हेतु जिले की सभी 400 ग्राम पंचायत को सुबह 11 बजे से दोपहर4 बजे तक नियमित रूप से खोलने एवं प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को नियमित रूप से ग्राम पंचायत में बैठने तथा ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करते हुए कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता बावत संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा जैसे लाउडस्पीकर, नगाड़े के माध्यम से जनता को संदेश देना है। इसके साथ ही ऐसे ग्रामीण जो अत्यंत निर्धन एवं निराश्रित हैं तथा दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर खाद्यान्न एवं सहयोग भी उपलब्ध कराएं। इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए खंड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है, जिसमें दिनांक 03.04.2020 को सीईओ जनपद पंचायत सीधी एवं 04.04.2020 को सीईओ जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के निरीक्षण दौरान ग्राम पंचायत भाठा जनपद पंचायत सीधी एवं ग्राम पंचायत जमुनिहा नं. 2 जनपद पंचायत रामपुर नैकिन बंद पाई गई। उक्त ग्राम पंचायत के सचिवों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने सभी सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत को निर्धारित समय पर खोलना एवं जनता से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ