निराश्रित परिवार को राशन दुकान से दिया गया खाद्यान्न
मझौली:- जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ौरा से सुनीता गुप्ता पति रामायण गुप्ता जो कि 15 वर्षों से यहाँ आकर ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है जिसके चार बेटे हैं जिनमें सबसे बड़ा बेटा 17 वर्ष एवं सबसे छोटा है 6 वर्ष का है।सबकी जिम्मेदारी उसी महिला के ऊपर है।महिला ने बताया कि उसके पति अहमदाबाद मजदूरी के लिए गए हुए हैं जहां फंसे हैं और लॉक डाउन की वजह से ठेला भी नहीं लगाती हैं ऐसे में बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था ही काफी मुश्किल का काम है परिवार को खाद्यान्न की आवश्यकता है जबकि उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न का कोटा समाप्त हो गया था। परिवार की स्थिति काफी दयनीय थी जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नोखेलाल तिवारी द्वारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बृजेंद्र तिवारी विक्रेता को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार से इस परिवार को खाद्यान्न दिया जाए जिसके तहत विक्रेता द्वारा 20 किलो गेहूं तत्काल उपलब्ध कराया गया जबकि चावल के लिए एक-दो दिन के बाद उपलब्ध कराने को कहा गया है।
0 टिप्पणियाँ