कोरोना व लॉक डाउन को लेकर थाना परिषर में शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना व लॉक डाउन को लेकर थाना परिषर में शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न



कोरोना व लॉक डाउन को लेकर थाना परिषर में शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न


एस डी एम,एस डी ओ पी व थाना प्रभारी ने बांटे अपने विचार

आपसी कडुवाहट को भूल कोरोना जंग जीतने पर लगाएं ध्यान "अनुविभागीय अधिकारी पुलिस"


मझौली।
नगर क्षेत्र स्थित थाना परिषर में सायं 05 बजे उप खण्ड अधिकारी राजस्व जे एस गोखले,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिनव कुमार वारंगे व  थाना प्रभारी शाबेरा अंसारी की उपस्थिती में नोवेल कोरोना वायरस महामारी की समस्या को देखते हुए इसमें आवश्यक दिशा निर्देश व सुझावों का आदान-प्रदान करने के लिए  नगर सहित नजदीकी ग्रामो के जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको की बैठक सम्पन्न की गई जिसमे प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा इस देश ब्यापी महामारी को लेकर चिन्ता ब्यक्त करते हुए अपने विचार रखे गए व इससे लड़ने के लिए सुझाव भी साझा किए गए। उपखण्ड अधिकारी राजस्व द्वारा जहां इसको लेकर उपस्थित लोंगो से बात साझा करते हुए दूसरे राज्य से छुप कर आ रहे लोंगो को लेकर चिन्ता ब्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के लोंगो पर नजर रखने की जरूरत है व इसकी जानकारी तुरन्त सम्बंधित जनो तक पहुँचाई जाय, वहीं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा उपस्थित जनो व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा गया की यह समय हम सबके लिए बहोत मुश्किल भरा है जिस पर हमे आपसी कडुवाहट को भूल कर पूरे जन समुदाय के लिए लड़ाई लड़नी है आपसी लड़ाई हम इस महामारी के खत्म होने के बाद लड़ लेंगे इसलिए पुलिस की छोटी-मोटी गल्तियों को टारगेट कर उसे मेन लक्ष्य से भटकाने पर ध्यान नही दिया जाय तभी हम अपना कार्य सुचारू रूप से कर पाएंगे जबकि प्रशिक्षु डी एस पी थाना प्रभारी शाबेरा अंसारी द्वारा वरिष्ट कार्यालय से आये आदेश से अवगत कराते हुए इन बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया जिसमे ग्रामीण इलाकों में होने वाले विवाद,मण्डी/बैंक/बाजारों में भीड़ बढ़ने की समस्या, पुलिस बल की सुरक्षा,प्रवासी मजदूरों का आवागमन,आमजनता का बड़ी संख्या में आवागमन,स्कूल/कालेजों की समस्या, आवश्यक सामग्री की कमी का होना,सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध बढ़ना, पैरोल पर छूटे आरोपियों के सम्बन्ध में, सांम्प्रदायिक तनाव के सम्बन्ध में, बाहर से आ रहे पड़ोसियों की जानकारी के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने अपील की गई वहीं कहा कहा गया कि आने वाला समय और भी गम्भीर होने वाला है इसलिए पुलिस से ज्यादा आप सबका सहयोग व मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण है कोई भी संदिग्ध ब्यक्ति जो अचानक से आपकी नजर में आए उसकी जानकारी हमे उपलब्ध कराने के साथ सोसल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें व जहां ज्यादा भीड़ दिखे तुरन्त अवगत कराएं ।

थाना प्रभारी की कार्य शैली पर जताई खुशी----


                    थाना प्रभारी द्वारा लॉक डाउन पर किये जा रहे उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा  कहा गया की आपके द्वारा किये जा रहे कार्य से नगर के साथ  ग्रामों में काफी राहत है यह आप व आपकी टीम की समझाइस का  नतीजा है कि लोग लॉक डाउन को हल्के से नही ले रहे हैं।अन्य उपस्थित में  सी ई ओ विजय कुमार, नायब तहसीलदार रोहित सिंह परिहार,एस आई मोनिका पाण्डेय आदि की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ