नगरीय क्षेत्र में कल से सब्जी एवं किराना सामग्री की होगी होम डिलीवरी ,दुकानें हुई सूचीबद्ध

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरीय क्षेत्र में कल से सब्जी एवं किराना सामग्री की होगी होम डिलीवरी ,दुकानें हुई सूचीबद्ध



नगरीय क्षेत्र में कल से सब्जी एवं किराना सामग्री की होगी होम डिलीवरी ,दुकानें हुई सूचीबद्ध 

मझौली 

कार्यालय उपखंड अधिकारी उपखण्ड मझौली के द्वारा दिनांक 9 अप्रैल 2020 के तहत जारी आदेश में हवाला दिया गया है कि कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी के आदेशानुसार निकाय क्षेत्र अंतर्गत कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने हेतु लाक डाउन अवधि तक संपूर्ण निकाय क्षेत्र की फल सब्जी व किराना दुकान एवं अन्य दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी।लाक  डाउन अवधि तक उक्त सामग्रियों की होम डिलीवरी (घर-घर जाकर प्रदाय) हेतु दुकानदारों की सूची जारी की गई है जिनमें किराना दुकानदारों की सूची में अंबुज किराना स्टोर, दिनेश किराना स्टोर, विकास किराना स्टोर, उत्कर्ष किराना स्टोर, राज किराना स्टोर, सौरभ किराना स्टोर,कन्हैया किराना स्टोर, राजेश किराना स्टोर व फल- सब्जी विक्रेताओं में संतोष फूड सेंटर, राज फूड सेंटर, विपिन कुमार गुप्ता,संजीव गुप्ता, हजारी लाल गुप्ता, गोविंद गुप्ता, कमलेश गुप्ता,उपरोक्त सभी विक्रेता निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी)का पालन करते हुए उक्त सामग्री आर्डर अनुसार घर घर प्रदाय करेंगे वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि जो किसान निकाय क्षेत्र के आजू-बाजू के ग्रामों के हैं और गर्मी की सब्जी उत्पादन करते हैं ऐसे किसान अपने साइकिल ,हाथ ठेला या टोकनी में फल सब्जी रखकर घर-घर बिक्री कर सकते हैं।

सूचीबद्ध दुकानदारों पर लोगों ने उठाए सवाल :-

नगरीय क्षेत्र के लोगों की माने तो सूचीबद्ध विक्रेताओं में कई ऐसे नाम हैं जिनकी ना तो दुकानें हैं और ना ही उनके द्वारा किराना या सब्जी की बिक्री की जाती है बावजूद विक्रेता की सूची में सूचीबद्ध हो गए हैं ऐसे में देखना होगा कि इन 
सूचीबद्ध विक्रेताओं के द्वारा कितनी जिम्मेदारी के साथ होम डिलीवरी की सामग्री पहुंचाई जाएगी जो बड़ा सवाल है? 

इनका कहना है:- 


दुकानदारों की सूची जारी की गई है और उन्हें दिशा निर्देशों के तहत होम डिलीवरी के तहत सामग्री पहुंचाना है अगर किसी तरह शिकायत आती है तो उस पर त्वरित जांच कार्रवाई की जाएगी।

लालजी सिंह 
मुख्य नगरपालिका अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ