लाक डाउन के कारण हो रही समस्याओं पर प्रशासन ने की मदद,राजस्थान से आए तीन परिवारों को खाद्यान्न वितरित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाक डाउन के कारण हो रही समस्याओं पर प्रशासन ने की मदद,राजस्थान से आए तीन परिवारों को खाद्यान्न वितरित




लाक डाउन के कारण हो रही समस्याओं पर प्रशासन ने की मदद,राजस्थान से आए तीन परिवारों को खाद्यान्न वितरित

सीधी

राजस्थान से आए कुछ परिवार बहरी तहसील अंतर्गत आइसक्रीम एवं बादाम शेक आदि का व्यवहार करते थे। कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए पूरे देश में लाकडाउन घोषित होने के कारण ये परिवार बहरी तहसील में ही फँस गए हैं। लाकडाउन के कारण इनका व्यवसाय भी पूरी तरह से बंद है, ऐसे में इन परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या आ गयी थी। इन परिवारों की समस्या के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर तहसीलदार बहरी वीरेन्द्र कुमार पटेल द्वारा इनके परिवार के सदस्यों की संख्या को देखते हुए 30 किलो चावल, 20 किलो आटा, दाल, हल्दी और नमक उपलब्ध कराया गया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए पूरे देश में लाकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे समय में ग़रीब, निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न का आवंटन किया गया है तथा ग्रामपंचायतों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, काल सेंटर के माध्यम से ऐसे परिवारों की जानकारी प्राप्त होने पर नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, यह सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी संबंधित ग्रामपंचायत, नगर पंचायत एवं नगरपालिका को दी गयी है। इसके साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों को प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक अनिवार्य रूप से खोलने के निर्देश दिए गए हैं, जहाँ सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की उपस्थिति अनिवार्य होगी। यदि किसी को खाद्यान्न आदि की समस्या है तो ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिलास्तरीय कण्ट्रोल रूम में 07822-250123 या मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए. बी. सिंह से मोबाइल नंबर  8989141300 में भी संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ