लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पिछले 24 घण्टे में पुलिस द्वारा 65 अपराध किया गया दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पिछले 24 घण्टे में पुलिस द्वारा 65 अपराध किया गया दर्ज




लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पिछले 24 घण्टे में पुलिस द्वारा 65 अपराध किया गया दर्ज

 भोपाल।
        पुलिस द्वारा जनसामान्य को बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाने सम्पूर्ण क्षेत्र में लॉक डाउन किया गया है। इसके लिए  पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और सोशल डिस्टेसिंग का महत्व भी जनसामान्य को समझाया जा रहा हैं।

पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर पिछले 24 घंटे में विभिन्न धाराओं में 65 प्रकरण दर्ज किए हैं। लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा 22 मार्च से अब तक 1017 मामले दर्ज किए जा चूके हैं।

आज विभिन्न धाराओं में लाक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा थाना कमला नगर अंतर्गत श्री अशोक कुमार जैन, ऐशबाग थाना अंतर्गत श्री नजीर आलम, हबीबगंज थाना अंतर्गत श्री सुरेंद्र कुमार भाटिया, शाहपुरा थाना अंतर्गत श्री राम मोहित, श्री शिवदयाल, एमपी नगर थाना अंतर्गत श्री अनिरुद्ध प्रेमचंदानी, श्री अलीम, श्री मोनीश, श्री नरेश शीतलानी, अशोका गार्डन थाना अंतर्गत श्री चंद्रभान त्रिपाठी, कोतवाली थाना अंतर्गत श्री उमर आबिद यावर खान, तलैया थाना अंतर्गत श्री अंजुर अली, श्री सउद अहमद, श्री सुशील रैकवार, श्री मोहम्मद लाइक, श्री सोनू मालवीय और श्री अर्जन खान, हनुमानगंज थाना अंतर्गत श्री अनस खान, मंगलवारा थाना अंतर्गत श्री राधे कृष्ण साहू, श्री विशाल प्रजापति, श्री दीपक सेन, श्री रामचंद्र प्रजापति, श्री गोविंद, श्री अजय, श्री शहरयार, श्री हरीश शर्मा और श्री मोहम्मद नईम, गौतम नगर थाना अंतर्गत श्री फरहान खान, मुजीब खान, श्री रिहान खान,श्री आमिर और श्री जूबेर, परवलिया थाना अंतर्गत श्री रवि मीणा, खजूरी सड़क थाना अंतर्गत श्री शुभम मीणा, श्री सागर लोहार, श्री सुरेश, श्री प्रकाश सिंधी, निशातपुरा थाना अंतर्गत मोहम्मद शरीफ, श्री बाबूलाल छोला मंदिर थाना अंतर्गत श्री अंकित साहू, श्री कालीचरण चौरसिया और नजीराबाद थाना अंतर्गत श्री मांगीलाल गुर्जर और श्री नरेंद्रनाथ पर विभिन्न धाराओं में शासकीय आदेश का उल्लंघन करने जेसे बे वजह घूमते पाए जाने, हाथ ठेला लगाने, अवैध रूप से शराब रखने, किराना दुकान खोल सामान विक्रय करने, किराएदार की सूचना थाने में ना देने, मकान की छत का काम करवाने, गैस की दुकान खोलकर व्यवसायिक कार्य आदि शासकीय आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर इन सबके विरुद्ध विभिन्न थानों में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ