लॉकडाउन 2.0: जनता की तकलीफ कम करने के लिए' कृषि समेत कई गतिविधियों को मिलेगी छूट,देखिये सूची

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लॉकडाउन 2.0: जनता की तकलीफ कम करने के लिए' कृषि समेत कई गतिविधियों को मिलेगी छूट,देखिये सूची



लॉकडाउन 2.0:  जनता की तकलीफ कम करने के लिए' कृषि समेत कई गतिविधियों को मिलेगी छूट,देखिये सूची


 दौरान कम जोखिम वाले क्षेत्रों में छूट संबंधी गाइलाइन जारी की


नई दिल्ली।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को लॉकडाउन 2.0 के दौरान कम जोखिम वाले क्षेत्रों में छूट संबंधी गाइलाइन जारी की है। कटाई और आने वाले दिनों में नए बुवाई सीजन के शुरू होने के मद्देनजर खेती-किसानी से जुड़े कामों को खास छूट दी गई है। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। फ्लैट्स के निर्माण को भी शर्तों के साथ सीमित छूट दी गई है। लॉकडाउन 2.0 के दौरान इन गतिविधियों पर छूट रहेगी।
 हेल्थ सर्विसेज चालू रहेंगी, 
- खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी...किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट, 
- कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी ,
- खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी, इनकी दुकानें खुलेंगी,
- कटाई से जुड़ी मशीनों (कंपाइन) के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी,
मछली पालन से जुड़ी गतिविधियां, ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगी 

- दूध और दुग्ध उत्पाद के प्लांट और इनकी सप्लाई चालू रहेगी 

- मवेशियों के चारा से जुड़े प्लांट, रॉ मटिरिलय की सप्लाई चालू रहेगी 

- बैंक शाखाएं, एटीएम कार्यरत रहेंगे 
- ऑनलाइन टीचिंग और डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा,
- मनरेगा के काम की इजाजत रहेगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा।
- मनरेगा के कामों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए कार्य किया जाएगा।
- मनरेगा में सिंचाई और वॉटर कंजर्वेशन से जुड़े कामों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- इमर्जेंसी के हालात में फोर वीलर में ड्राइवर के अलावा केवल एक ही व्यक्ति बैठ सकता है।
- दुपहिया पर सिर्फ एक ही शख्स यानी उसका चालक सवार हो सकता है, अगर उल्लंघन किया गया तो  जुर्माना भी लगेगा।
- कोई शख्स क्वारंटीन किया गया है मगर नियमों का उल्लंघन करता है तो आईपीईस की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- तेल और गैस सेक्टर का ऑपरेशन चलता रहेगा, इनसे जुड़ीं ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रिब्यूशन, स्टोरेज और रिटेल से जुड़ी गतिविधियां चलती रहेंगी।
बैंकिंग गतिविधियां, सभी अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, महिलाश्रम, विधवाश्रम आदि; ऑनलाइन शिक्षण, जरूरी सामानों की आवाजाही, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, IT तथा IT-enabled सेवाएं, ई-कॉमर्स कंपनियां, कूरियर सर्विस, कोल्ड स्टोरेज, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस, होटल, लॉज आदि चीजों में छूट मिलेगी
गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा दिशा निर्देश में सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक समारोह, धार्मिक स्थल, प्रार्थना स्थल तीन मई तक जनता के लिए बंद रहेंगे. एमएचए ने लॉकडाउन पर कहा, ''सिनेमा हॉल, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, खेल परिसर, स्विमिंग पूल, बार तीन मई तक बंद रहेंगे.''

एमएचए दिशा निर्देश में शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग केंद्र, घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, ट्रेन सेवाएं तीन मई तक स्थगित रहेंगी। वहीं, गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पर दिशा निर्देशों में कहा, ''लोगों की अंतर-राज्यीय, अंतर-जिला आवाजाही, मेट्रो, बस सेवाओं पर तीन मई तक रोक जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ