लॉकडाउन पार्ट 2: 2239 दलों के माध्यम से घर-घर किया जायेगा सर्वे,इन विभाग के लोंगो की लगेगी ड्यूटी
--------------------
कोविड संक्रमित लोगों की पहचान के साथ ही सुरक्षा उपायों के विषय में किया जायेगा जागरूक
सीधी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शासन से प्राप्त निर्देश के तहत नोवल कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में कार्यरत पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, आशा सहियोगिनी एवं ग्राम कोटवार की ड्यूटी ग्राम स्तरीय सर्वेक्षण तथा पर्यवेक्षण दल में कार्य करने के लिये लगाई गयी है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देषित किया गया है कि दल के द्वारा संबंधित ग्राम एवं वार्ड के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, उषा कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी आपस में सामंजस्य बनाते हुये कार्य सम्पादित करें। प्रत्येक ग्राम में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी कोटवार, पृथक-पृथक 02 सदस्यीय दल बनाकर प्रतिदिन न्यूनतम 30 परिवार का सर्वेक्षण करेंगें। एन.आर.एल.एम. समूह के दो सदस्य प्रत्येक दल में शामिल होकर सहयोग करेंगे।
दल निर्धारित प्रपत्र-01, प्रपत्र-02 एवं प्रपत्र-03 में वास्तविक जानकारी संकलित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एव खण्ड चिकित्सा अधिकारी तक हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी में प्रेषित करेंगे। क्षेत्र के छोटे बच्चें, गर्भवती महिलायें, डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित महिला, पुरूष और बुजुर्ग को विशेष रूप से सावधान रहने के लिये कहा जायें। प्रत्येक ग्राम में क्षेत्र आवंटन का निर्धारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पूर्व निर्धारित क्षेत्र के अनुसार ही करेंगे। इस संबंध में किसी भी प्रकार का परिवर्तन महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पर्यवेक्षकों के द्वारा अनुमोदित करायेंगे। परिवर्तन की दशा में पर्यवेक्षक तत्काल विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी को अवगत करायेंगे। कोविड-19 के संदिग्ध लक्षणों के मामलों में सेक्टर पर्यवेक्षक तथा चिकित्सा अधिकारी. को तत्काल सूचित करेंगे। उक्त सर्वे के साथ-साथ क्षेत्र में बाहर से आये एवं उनके करीबी परिवार का विशेष रूप से निरंतर सूक्ष्म अवलोकन करेंगे।
उपरोक्त कार्य सम्पादन में समस्या आने पर जिला कन्ट्रोल नम्बर 07822-250123 अथवा स्वास्थ्य विभाग जिला सीधी के नम्बर 07822-297521 पर सूचना देंगें। उपरोक्त समस्त कार्य 03 दिवस में करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात कोविड-19 के लक्षण एवं बाहर से आये हुये व्यक्तियों की जानकारी तत्काल उपरोक्त प्रपत्र में अद्यतन कर प्रेषित करेंगे। आई.सी.डी.एस. परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास उक्त कार्य की मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं बी.एम.ओ. का सतत् सहयोग करेंगे।
आपातकालीन स्थिति में मरीजों का इलाज तथा गर्भवती महिलाओं को आवश्यक जांच एवं प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। संक्रमण को रोकने के लिये लोगों को घर पर ही रहने के लिये सलाह दे, बार-बार साबुन से कम से कम 20 सेकेण्ड तक हाथ-मुंह धोवें, एवं वस्त्रों को तत्काल साबुन या सोडा से धोकर धूप में सुखाने की सलाह दी जाये। उपयोग किये गये मास्क या ग्लब्स का समुचित निपटारा ए.एन.एम. के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत के माध्यम से करायें। ग्राम में लॉकडाउन उलंघन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 सुरक्षा हेतु समस्त मापदण्ड का पालन करेंगे। दल के सदस्य मास्क की अनुपलब्धता की स्थिति में पंचायत सचिव से प्राप्त करेंगे। कलेक्टर श्री चौधरी ने दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देष दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ