कोविड-19 से बचाव के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयों का किया जा रहा वितरण
सीधी।
कोविड -19 के रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु आयुष मंत्रालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार जिले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दवा दी जा रही हैं। इसके साथ ही सही दिनचर्या का पालन करने एवं योग करके अपनी प्रतिरक्षा बढ़ाने की सलाह दी जा रही है। जिला आयुष अधिकारी सीधी डॉ. नरेन्द्र कुमार पटेल तथा उनके जिले में पदस्थ समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में दवा वितरित की जा रही है।
डॉ. पटेल ने बताया कि इस कार्य में हमारे विभाग के अलावा जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में सीधी के समस्त 400 ग्राम पंचायतों में सचिवों के माध्यम से वितरित की जा रही है। डॉ. पटेल के नेतृत्व में उनके विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा जिला जेल सीधी, कोतवाली, विद्युत विभाग कालोनियों तथा अन्य स्थानों पर भी इस दवा का वितरण किया जा चुका है।
इस कार्य में डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. बसंल पनिका, डॉ. दिनेश गुर्जर, डॉ. गायत्री वर्मन, डॉ. रवि द्विवेदी, डॉ. अजय द्विवेदी, डॉ. विजय द्विवेदी, डॉ. सी.एम. साकेत, डॉ. वी.एन. प्रजापति एवं के.पी. योगेश सिंह बघेल आदि द्वारा पूरी ऊर्जा के साथ योगदान दिया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ