समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल से होगी शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल से होगी शुरू



समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल से होगी शुरू


रीवा।


किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल से की जायेगी। पंजीकृत किसानों से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों के साथ खरीदी की जायेगी। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने संबंधित अधिकारियों को समर्थन मूल्य में गेंहू की खरीद के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि में गेंहू की खरीद चुनौती पूर्ण कार्य होगा। केन्द्रों में सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए गेंहू की खरीद करायें। पहले छोटे किसानों से गेंहू की खरीद करें। गेंहू खरीदी में समितियों के माध्यम से स्थानीय मजदूरों का उपयोग करें। उपार्जित गेंहू के तत्काल परिवहन तथा सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें। 
 कलेक्टर ने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों में अनुमानित खरीदी मात्रा के अनुसार पर्याप्त संख्या में बारदाने उपलब्ध करायें। खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे, सिलाई मशीन, धागा तथा किसानों के लिए छाया एवं पेयजल की भी व्यवस्था करायें। सभी खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी प्रदर्शित करायें। किसी भी स्थिति में खरीदी केन्द्र में भीड़ नहीं होनी चाहिए। जिले में धारा-144 (1) के तहत लागू प्रतिबंधों का पालन करते हुए समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन करायें। यदि कोई खरीदी केन्द्र शहर के अंदर स्थित है तो उसे तत्काल आसपास के सुविधाजनक ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करें। सभी खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के लिए उचित प्रबंध करें। समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 30 मई तक की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ