होम डिलेवरी एवं आवश्यक आवागमन के पास जारी करेंगे एस.डी.एम. और तहसीलदार
भोपाल।
कोरोना यानी कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाव हेतु संपूर्ण देश में लाॅकडाउन किया गया है। इस लाॅकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आवश्यक रोजमर्रा की जरूरतों एंव आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये प्रदेश में सभी जिलों के कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
इन दिशा-निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्री तरूण पिथोडे द्वारा आम जनजीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे:- दूध, सब्जी, फल, किराना, दवाइयाॅं, रसोई गैस, की उपलब्धता एवं निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये आवश्यक खाद्य सामग्रियों के डिपार्टमेन्टल स्टोर्स एवं दुकान/रेस्टोरेन्ट में लगे होम डिलेवरी बाॅय और अतिआवश्यक कार्य में अन्य आवागमन एवं परिवहन हेतु पास जारी करने के लिये समस्त सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदारों को उनके क्षेत्र में अधिकृत किया है। कृषि कार्य एवं फसल कटाई के लिये जिले के भीतर एवं बाहर आवागमन के लिये पास जारी करने के लिये अपने-अपने क्षेत्र में नायब तहसीलदारों को भी अधिकृत किया गया है। पास प्राप्त करने के लिये क्षेत्रवार प्राधिकृत अधिकारियों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं।
हुजूरः 9425802025, 9425493131, कोलारः 9479884832, 9425393893, बैरागढ़ः 9425141824, 9893823929, टी.टी.नगरः 9425472228,9630977742, नजूल शहरः 9425493825, 9425405527, गोविन्दपुराः 9893091290,9617039039, एम.पी.नगरः 9406527240, 7694915225, बैरसियाः 9818722375, 9826232153
संबंधित क्षेत्र के कमर्शियल फूड सप्लायर और किराना व्यवसायी इन नंबरों पर संपर्क कर डिलेवरी बाॅय या आवागमन के वाहनों हेतु पास प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ