शराब के गोदाम पर आबकारी अधिकारियों की टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अवैध रुप से शराब निकालकर बेचने की भनक लगी, जैसे ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिली पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने गोदाम में दबिश दिया है। आबकारी अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। वहीं अब शराब गोदाम से संबिंधत लोगों की पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार माणिक विलास कॉलोनी में बने शराब के गोदाम पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि गोदाम से अवैध रूप से शराब निकालने की सूचना मिलने के बाद आबकारी अधिकारियों की टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है
फिलाहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। वहीं इससे संबंधित लोगों को पकड़ने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। पुलिस जल्द ही इस पर बड़ा खुलासा कर सकती है।
0 टिप्पणियाँ