जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आरआरटी द्वारा की जा रही सतत कार्यवाही
सीधी।
कोरोना वासरस की रोकथाम के लिए जिले में रैपिट रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है जिसके प्रभारी अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह को बनाया गया है। टीम के सदस्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंगा प्रसाद शुक्ला, खाद्य चिकित्सा अधिकारी मंजू वर्मा, प्रभारी एपिडमियोलाजिस्ट पी. एलीकोण्डा रेड्डी, सुपरवाईजर संतोष श्रीवास्तव, फील्ड वर्कर नागेन्द्र तिवारी तथा लैब टेकनीसियन सकील अहमद हैं। उक्त टीम द्वारा कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति के घर जाकर उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है।
दिनांक 20.03.2020 को बाहर से आये हुये सस्पेक्टेड पर्सन को आरआरटी टीम द्वारा क्लीनिकल स्क्रीनिंग किया गया है जिसमें रामपुर पटेहरा और पड़रा एवं न्यू बस स्टैंड, प्रियदर्शनी कालोनी, कोलान बस्ती में टीम के दौरान पांच व्यक्तियों को क्लीनिकल स्क्रीनिंग करने पर किसी को भी ऐसा लक्षण नहीं पाया गया है। इसी प्रकार दिनांक 21.03.2020 को कमर्जी, चिलरी कला, टीकट, धुम्मा, हटवा, मिश्रा नर्सिंग होम, स्टेट बैंक सीधी, नेबूहा एवं जोगीपुर, कोलान बस्ती में आरआरटी टीम द्वारा निरीक्षण कर सभी व्यक्तियों की ट्रेबल हिस्ट्री लेकर स्क्रीनिंग किया गया है। उसमें संबंधित 20 पर्सन को स्क्रीनिंग एवं जनजागरूकता का कार्य किया गया है। उपरोक्त संबंधित जगह में किसी भी व्यक्ति को कोई भी कोरोना संबंधित सस्पेक्टेड लक्षण नहीं पाया गया है। संबंधित व्यक्तियों का रेगुलर फालोअप किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ