सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली का त्यौहार --एसडीएम,
शांति समिति की बैठक में लोगों से किया आह्वान
मझौली।
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक थाना मझौली प्रांगण में नवागत थाना प्रभारी सवेरा अंसारी डी आई एसपी ने आहूत की।
उक्त बैठक में उपखंड अधिकारी अखिलेश सिंह ने लोगों से होली का त्योहार सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। होली के त्यौहार में कोरोना वायरस को लेकर भी कई तरह की समझाइश दी गई जिससे उक्त बीमारी से बचा जा सके।वही 15 से 17 मार्च तक मझौली कॉलेज के पास नवीन आईटीआई भवन में लगने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर के बारे में भी कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर की जानकारी दी जाए जिससे गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग इसका लाभ पा सके। इस मौके में ग्रामीण जनों ने भी कई सुझाव रखे जिसे थाना प्रभारी व एसडीएम ने गंभीरता से लिया।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के कई दस्ते पूरे क्षेत्र में सघन गश्त करेंगे।थानाप्रभारी द्वारा बिना भय व किसी डर के शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की गई।अन्य उपस्थित प्रमुख लोगों में लालजी सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,जमुना प्रसाद वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, चंद्रकांत सिंह बघेल समन्वयक आजीविका मिशन, मदन मोहन तिवारी ,महेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट,शीलध्वज मिश्रा शाखा प्रबंधक, अजय तोमर पार्षद एवं विभिन्न समाचार पत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ