अवैध गिट्टी परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया, खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए लेख किया गया
मझौली ।
पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम खड़ौरा में 27 मार्च को पुलिस गश्त के दौरान सोनालिका कंपनी के हरे रंग का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से गिट्टी भरकर ले जाते हुए पाया गया जिसमें गिट्टी का कोई वैध कागजात नहीं पाया गया एवं गिट्टी खड़ौरा क्रेशर से लोड कर ले जाना बताया गया। वैध कागजात न होने के कारण ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर खड़ा किया गया है एवं थाना प्रभारी द्वारा जिला खनिज अधिकारी को मामले के संबंध में प्रतिवेदन देकर कार्यवाही के लिए लेख किया गया है। अब देखना है कि अवैध परिवहन के तहत ट्रैक्टर में कार्यवाही की सिफारिश की गई है जबकि पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू है ऐसे में क्रेशर संचालक जो नियम की परवाह किए बिना गिट्टी की लोडिंग कराता है और बेची करता है वह भी बिना कागजात के।ऐसे में क्रेशर संचालक के खिलाफ पुलिस विभाग या खनिज विभाग क्या कार्यवाही करता है?
शाबेरा अंसारी थाना प्रभारी:-
अवैध परिवहन करते गिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्राली पाया गया जिसमें कार्यवाही के लिए जिला खनिज अधिकारी को लिखा गया है उसमें गिट्टी खड़ौरा क्रेशर से ले जाना भी उल्लेख किया गया है अब पूरे मामले में खनिज विभाग को कार्यवाही करना है।
0 टिप्पणियाँ