नवागत थाना प्रभारी की शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,पकड़ी 70 लीटर देशी महुआ शराब बड़ी मात्रा में लाहन किया नष्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवागत थाना प्रभारी की शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,पकड़ी 70 लीटर देशी महुआ शराब बड़ी मात्रा में लाहन किया नष्ट



नवागत थाना प्रभारी की शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,पकड़ी 70 लीटर देशी महुआ शराब बड़ी मात्रा में लाहन किया नष्ट


मझौली।
 पुलिस अधीक्षक सीधी आर एस बेलवंशी के निर्देशन में व अनुविभागीय अधिकारी अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में नवागत थाना प्रभारी सवेरा अंशरी द्वारा शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए देशी महुआ की कच्ची शराब 70 लीटर पकड़ कर क्षेत्र के शराब ब्यवसायियों के बीच सनसनी फैला दी ।उल्लेखनीय है की नवागत थाना प्रभारी सवेरा अंशारी द्वारा  चमराडोल ग्राम में लम्बे समय से कच्ची शराब का कारोबार कर रहे सुनील पिता मंगल कंजर 24 वर्ष व गोलू पिता मंगल कंजर 22 वर्ष के ठिकाने पर दविस देकर गुरुवार 19 मार्च को लगभग 04 बजे छापा मार कार्यवाही कर जहां 70 लीटर अवैध महुए की शराब जप्ती की गयी वहीं बड़ी मात्रा में महुए के लाहन की नस्टी करण की कारवाही कर आरोपियों पर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

थाना प्रभारी की कार्यवाही ने खोली आवकारी विभाग की पोल--


 मझौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़ी मात्रा में लगभग हर गांव में ब्यवशायियों द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने व बेचने का कारोबार अपने चरम पर है जिस पर अंकुस लगाने की जिम्मेवारी आवकारी विभाग की बनती है बावजूद इसके विभाग निष्कृय व हाथ पर हाथ धरे बैठा है जिसकी पोल नवागत थाना प्रभारी द्वारा एक ही दिन में एक ही जगह पर भारी मात्रा में शराब पकड़कर खोल के रख दी।
सवेरा अंशारी थाना प्रभारी--- भ्रमण के दौरान अवैध शराब  बनाने व बिक्री करने की जानकारी मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही कर एक ही घर से 70 लीटर महुए की देशी शराब पकड़ कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ