स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 7000 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 7000 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ





स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 7000 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

मझौली ।

तहसील मुख्यालय मझौली स्थित नवीन आईटीआई भवन में स्व कुंवर अर्जुन सिंह के स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा आयोजित किया गया। जहां चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के द्वारा  चिकित्सा दल अपने संपूर्ण संसाधन के साथ शिविर में पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया। शिविर में हजारों की संख्या में दूरदराज से आए विभिन्न रोगों के मरीजों द्वारा शिविर पहुंचकर जहा चिकित्सीय जांच और परामर्श के साथ उपचार  कराया गया वहीं गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के लिए चिन्हित किया गया है। जिन्हें चिरायू  अस्पताल भोपाल ले जाकर दवाई व ऑपरेशन की समुचित उपचार किए जाने की व्यवस्था की गई  है ।उल्लेखनीय है कि आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उम्मीद से कई गुना ज्यादा लोगों की उपस्थिति से मरीजों को थोड़ी बहोत दिक्कत जरूर हुई। या कि जिन मरीजों का पंजीयन के बाद नंबर नहीं लगा है उन सभी मरीजों का अगले दिन सोमवार 16 व 17 मार्च को समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है आयोजित शिविर में उम्मीद से ज्यादा आए लोगों के भी  नाश्ता व खाने की पूरी व्यवस्था रही।


6500  मरीजों का हुआ इलाज:-

 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दांत रोगी 125 मरीजों का इलाज हुआ, ईसीजी 175 मरीजों का हुआ, मेडिसिन के 600 मरीज, इको 600 मरीजों का, बाल चिकित्सा विभाग में 125 मरीज है जिसमें से 13 बच्चों को भोपाल रेफर किया गया है। मानसिक रोगी 300 मरीज, हड्डी रोग के 400 मरीज मिले जिसमें 30 भोपाल रेफर किए गए नाक, कान, गला के 350 मरीज जिसमें से 72 मरीजों को भोपाल रेफर किया गया। मरीजों के ब्लड टेस्ट लगभग 3000 हुए, सर्जरी के 200 मरीज जिसमें से 80 मरीजों को भोपाल रेफर किया गया, कैंसर जैसी बीमारी के 18 जिसमें से उन सभी अट्ठारह को भोपाल रेफर किया गया है। स्किन के रोगी 600 मरीज मिले जिसमें से 80 मरीजों को रेफर किया गया है। कुल 5500 मरीजों को दवा वितरण किया गया। बताया गया कि लगभग डेढ़ ट्रक दवाई का वितरण किया गया है।
 रेफर किए गए मरीजों को चिरायु हॉस्पिटल भोपाल 17 मार्च को ट्रेन के माध्यम से भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ