भुवनेश्वर व नरसिंहपुर से 40 लोगों का जत्था आज फिर पहुंचा मझौली ,खंड प्रशासन ने छात्रावास में ठहराया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भुवनेश्वर व नरसिंहपुर से 40 लोगों का जत्था आज फिर पहुंचा मझौली ,खंड प्रशासन ने छात्रावास में ठहराया




भुवनेश्वर व नरसिंहपुर से 40 लोगों का जत्था आज फिर पहुंचा मझौली  ,खंड प्रशासन ने छात्रावास में ठहराया 


मझौली :-
सीधी जिले के विभिन्न ग्रामों के मजदूर तबके के लोग काम के तलाश में जो भुवनेश्वर व नरसिंहपुर में मजदूरी करते थे लॉक डाउन की स्थिति में आज 40 लोगों का जत्था फिर मझौली  पहुंचा जिन्हें चमराडोल नाके में  रोक कर वहां से मझौली छात्रावास में ठहराया गया है  जिनमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल है।ज्यादातर मजदूर मझौली से लगे ग्राम अमेढिया के निवासी हैं जो नरसिंहपुर फसल कटाई करने के लिए गए थे वही भुवनेश्वर से आने वाले लोगों के  में बताया गया कि जिले के अमिलिया क्षेत्र के रहने वाले लोग हैं जबकि चार  युवकों को भी छात्रावास में रखा गया है जो इंदौर से आए हैं। 

बाहर से आए लोगों को छात्रावास में रखा गया है और इनकी संपूर्ण जांच की जाएगी जब पूर्ण रूप से यह साफ हो जाएगा कि सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं तब इनको छोड़ा जाएगा साथ में यह भी हिदायत दी गई है कि ना तो ए  लोग अपने घर जाएं और ना ही अपने घर वालों को छात्रावास में बुलाकर मुलाकात करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

अखिलेश सिंह उपखंड अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ