250 सीसी नशीली दवा के साथ आरोपी आए पुलिस के गिरफ्त में

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

250 सीसी नशीली दवा के साथ आरोपी आए पुलिस के गिरफ्त में




250 सीसी नशीली दवा के साथ आरोपी आए पुलिस के गिरफ्त में 


मझौली।
 पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम सलैंहा में पुलिस दल द्वारा 250 सीसी नशीली सिरप (आरनेक्स)के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 9 मार्च कोदोपहर 1.30 बजे थाना में सूचना मिली जिसके आधार पर नवागत थाना प्रभारी सवेरा अंसारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम रवाना की गई जहां मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस दल द्वारा दबिश दी गई और जैसे ही आरोपियों  ने अपने मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम के 8634 से सलैंहा प्राथमिक शाला मेनरोड के पास पहुंचे तभी पुलिस टीम द्वारा गाड़ी रोक कर बीच में रखे बोरी की तलाश की गई जिसमें 100एम एल की 250  सीसिया आनरेक्स कफ सिरप  बरामद की गई एवं आरोपियों से सिरप परिवहन एवं बिक्री के कागजात मांगे गए जो नहीं उपलब्ध कराए गए और बताया गया कि इस सिरप को साहिल खान निवासी थनहवा टोला सीधी के द्वारा बिक्री करने को दी गई थी लेकिन वैध कागजात ना पाए जाने के कारण दोनों आरोपियों के अलावा साहिल खान के खिलाफ भी अपराध की धारा 5/13  मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1449 के अंतर्गत  मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया । दो आरोपियों में पुष्पेंद्र गुप्ता पिता सुदर्शन प्रसाद गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी मोहल्ला मंदिर वार्ड क्रमांक 14 व्योहारी जिला शहडोल एवं दूसरा आरोपी दीपक द्विवेदी पिता राम मित्र द्विवेदी  उम्र 37 वर्ष निवासी व्योहारी वार्ड क्रमांक 13 जिला शहडोल के है। जप्त की गई आनरेक्स की अनुमानित कीमत ₹25000 बताई गई।पुलिस टीम में अजय सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पूरे कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें सहयोगी पुलिसकर्मी रामबाबू दीपांकर प्रधान आरक्षक, मूलचंद्र ठकुरिया  आरक्षक एवं जयराम सैनी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ