CAA का टेंट समझकर शादी के पंडाल को पुलिस ने उखड़वाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CAA का टेंट समझकर शादी के पंडाल को पुलिस ने उखड़वाया




CAA का टेंट समझकर शादी के पंडाल को पुलिस ने उखड़वाया


उत्तरप्रदेश।
नागरिकता संशोधन कानून के कारण कई तरह के भ्रम पैदा हो रहे हैं और कई ऐसी घटनाएं जो शायद इससे पहले कभी नहीं हुई।  मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है, पुलिस ने शादी के लिए लगाए गए पंडाल को CAA का विरोध करने लगाया गया टेंट समझा और तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरा दिया। 


उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान में 4 फरवरी को साबिर की बेटी का निकाह है। शनिवार को भात आना था। इसके लिए साबिर के घर के पास ही खाली पड़ी जमीन में टैंट लगाया गया था। बेटी की ससुराल जाने वाला दहेज का सामान भी इसी के अंदर रखा था। टैंट लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को लगा कि सीएए के विरोध प्रदर्शन के लिए टैंट लगवाया गया है। इसी भ्रम में पुलिस ने निकाह की तैयारियों के लिए लगाए गए टैंट को उखड़वा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ