पानी के साथ गिरे ओले ,फसल हुई बर्बाद ,चिंतित हुए प्रभावित किसान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पानी के साथ गिरे ओले ,फसल हुई बर्बाद ,चिंतित हुए प्रभावित किसान




पानी के साथ गिरे ओले ,फसल हुई बर्बाद ,चिंतित हुए प्रभावित किसान 


मझौली:- 

तहसील क्षेत्र मझौली अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आज 23 फरबरी शाम 9:30 बजे के लगभग पानी के साथ साथ बड़े साइज के ओले भी गिरे जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिस कारण किसान चिंतित होकर व्याकुल हो गए क्योंकि  इस समय जहां दलहन की फसल में फूल और फल लगने शुरू हुए थे वहीं गेहूं में वालियां निकल रही थी जिससे काफी नुकसान हुआ है जिस कारण किसान का चिंतित होना स्वाभाविक है।

ग्रीष्मकालीन सब्जी फसल हुई बर्बाद :-

तहसील क्षेत्र में बहुतायत किसान गर्मी की सब्जी लगाकर उसी को पूरे साल का खर्च और गुजारा का जरिया बनाए हुए हैं जो काफी लागत लगाकर सब्जी बीज लगा दिए हैं और पौधे भी निकल आए हैं लेकिन ओले गिरने से गर्मी की पूरी फसल भी बर्बाद हो गई जबकि गर्मी की फसल में किसान को काफी लागत लगानी पड़ती है ऐसे में किसान दोबारा महंगे बीज लेकर उसे लगाने की स्थिति में नहीं है जबकि उस  जमीन में रबी की खेती भी नहीं कर सका जिससे ऐसे किसानों की  काफी क्षति हुई है जिस ओर प्रभावित किसानों ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित जांच कराकर क्षतिपूर्ति की राशि दिलाए जाने की मांग किए हैं।
इनका कहना है👇

मैं अपने खेत में गर्मी की सब्जी फसल की खेती करती हूं जिसके आमदनी से साल भर का गुजारा हो जाता है इस सीजन में भी 2 एकड़ में गर्मी की सब्जी लगाई है जिसमें ₹30 हजार की लागत लगी है और वह फशल पूरी तरह ओला गिरने से बर्बाद हो गई है जबकि रबी की फसल भी नहीं मिलेगी जिस से दोहरा नुकसान हुआ है जिला प्रशासन से मांग है कि हम सहित ऐसे सभी किसानों की फसल नुकसानी की जांच कराकर क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। 
सीताबाई तिवारी
 प्रभावित किसान 

यह सही बात है कि पानी के साथ साथ ओले भी गिरे हैं जिससे निश्चित ही किसानों की फसल नुकसान हुई होगी।
 ए के सिंह
 उपखंड अधिकारी मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ