प्राइवेट कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना लाएगी मोदी सरकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राइवेट कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना लाएगी मोदी सरकार




प्राइवेट कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना लाएगी मोदी सरकार 



नई दिल्ली। 

प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है। सरकार प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना बना रही है। नाम और फीचर्स अभी फाइनल नहीं किए गए हैं लेकिन सरकार चाहती है कि भारत के हर प्राइवेट कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ मिले। 

वित्‍त सचिव राजीव कुमार ने बताया कि इस पेंशन स्‍कीम के लिए बकायदा एक व्‍यवस्‍था बनाई जा रही है। इसमें कम से कम 100 रुपए की कटौती की जा सकेगी। साथ ही कंपनी की तरफ से भी इतनी ही राशि का योगदान दिया जा सकेगा। अभी इसके नियम व शर्तें तय नहीं हुए हैं परंतु माना जा रहा है कि प्रोविडेंट फंड की तरह इस योजना में जितना पैसा कर्मचारी का निवेश होगा उतना ही पैसा नियोक्ता कंपनी को भी जमा कराना पड़ेगा। इस तरह कर्मचारी के खाते में पैसा जमा होते ही डबल हो जाएगा और उस पर सरकार की तरफ से ब्याज मिलेगा। कर्मचारी की आयु 60 वर्ष हो जाने के बाद उसकी पेंशन शुरू हो जाएगी। यह उसके जीवन पर्यंत चलती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ