मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
भोपाल।
मध्यप्रदेश के पूरे जिले में शुक्रवार से मौसम खराब हुआ था। उसी दिन रात्रि से ही सीधी जिले समेत कई जिलों बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में बारिश व बिजली गिरने की संभावना जताई
शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, लगातार दूसरे दिन बारिश से मौसम में भी ठंडक आई है।
तेज हवा और बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली भी ठप्प हो गई थी। कटनी में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रीवा ,सतना और ग्वालियर, चंबल संभाग में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।
शहडोल समेत सतना मे करीब एक घंटे ओले गिरने से खेतों और सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई। बेमौसम बरसात और ओले गिरने से किसानों की दलहनी फसल चौपट हो गई।ऐसे में किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों की चिंता और परेशानी बढ़ा गई है।
यहाँ हुई इतनी बारिश:-
सिंगरौली (चितरंगी 29.2 मिमी, देवसर 14.2 मिमी, सरई 2.8 मिमी), बैतूल (चिचोली 2.2 मिमी, सिटी 1.6 मिमी),रीवा (मनगवां 46.0 मिमी, गुढ़ 22.2 मिमी, सिटी 20.2 मिमी, रायपुर कर्चुलियान 19.0 मिमी, जवा 15.3 मिमी), सतना (बिरसिंहपुर 21.0 मिमी, उचेहरा 15.0 मिमी, रघुराजनगर 7.2 मिमी, रामपुर बाघ 8.0 मिमी), सीधी 11.0 मिमी, कटनी के विजयराघवगढ़ 9.5 मिमी, सिटी 8.4 मिमी, बरही 5.0 मिमी, बहोरीबंद 2.4 मिलीमीटर दर्ज की गई, सीधी जिले में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई ।सीधी के कमर्जी, समेत कई गांव में बारिश एवं कहीं कहीं ओले भी गिरने की खबर आ रही है।
0 टिप्पणियाँ