आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित




आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

बैतूल।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के पूर्णत: अस्थाई एवं मानदेय आधारित पदों के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 फरवरी 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

श्री विश्नोई ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु परियोजना आमला की आंगनबाड़ी रिखड़ी-1, बैतूल ग्रामीण की आंगनबाड़ी सेहरा-1, दीवानचारसी-2 एवं गजपुर, भैंसदेही की आंगनबाड़ी एडापुर एवं माजरवानी-2, भीमपुर की आंगनबाड़ी खामढाना, कारिदा स्कूल ढाना, हरदादू, बकईखेड़ा, थाना ढाना (खामापुर), पोतला एवं भांडवाकोल, चिचोली की आंगनबाड़ी चूनाहजूरी-2, परियोजना घोड़ाडोंगरी की आंगनबाड़ी केरिया के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु परियोजना घोड़ाडोंगरी की सलैया-2 एवं छतरपुर-1, आमला की आंगनबाड़ी कनौजिया-2, बढ़ाईचाल, हसलपुर एवं चोपना, आठनेर की आंगनबाड़ी लालखेड़ी एवं पाठादा-1, बैतूल ग्रामीण की आंगनबाड़ी डूडाबोरगांव-1, मरामझिरी, कुम्हली एवं गाड़वा, भैंसदेही की आंगनबाड़ी लायवानी-1, भीमपुर की आंगनबाड़ी केकडिय़ा कला, लोहारढाना (लक्कडज़ाम), वनग्राम बुचाखेड़ा, बेहड़ा वनग्राम-1 एवं मानकदंड, घोड़ाडोंगरी की आंगनबाड़ी भंडारपानी, बंजारीढाल-1, झाडक़ुण्ड-1 एवं बादलपुर-1, प्रभातपट्टन की आंगनबाड़ी अजाबगढ़ एवं इंदिरा कॉलोनी अमरावतीघाट-3 तथा परियोजना शाहपुर की आंगनबाड़ी दौड़ी-1 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

श्री विश्नोई ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की नामवार सूची एवं नियम-निर्देश, आवेदन का प्रारूप एवं अन्य अर्हताएं संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिस ग्राम/वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए। संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णत: भरे आवेदन पत्र एवं आवश्यक सहपत्रों सहित संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय में 10 फरवरी 2020 तक जमा कराकर निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ