लड़की की तस्करी के आरोपी महिला को बड़ी सूझ-बूझ से किया गया गिरिफ्तार
सीधी/ मझौली।
मामला मझौली थाना का है जहां पर मझौली थाना प्रभारी अजय सिंह की सूझबूझ से मझौली पुलिस द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।मिली जानकारी के अनुसार पाण्ड निवासी राम सिंह गोड़ मझौली थाना में 15/12/2019 को रिपोर्ट दर्ज कराए थे कि मेरी पुत्री को रिश्ते की मामी 14दिसम्बर को बहला-फुसलाकर कहीं ले गई है रिश्तेदारों के यहां पता कर चुका हूं कहीं पता नहीं चलता फरियादी के रिपोर्ट पर जांच किया जाकर आरोपी महिला उर्मिला सिंह निवासी जमुआ नंबर 2 थाना मझौली के खिलाफ अपराध क्रमांक 807 /19 धारा 363 ता.हि. एवं गुम इंसान 88 /19 दिनांक 20/ 12/ 2019 को कायम कर जांच विवेचना में लिया गया था । उधर आरोपी महिला लड़की को सूरत में बेचने की फिराक में थी की महिला के परिजनों द्वारा रिपोर्ट की सूचना आरोपी महिला को दे दी गई तब महिला लड़की को अपने घर वापस भेज दिया जहां से लड़की अपने घर पाण्ड चली आई।लड़की के दिए गए न्यायालय बयान के आधार पर धारा 372 बढाई गई थी। महिला 17 फरवरी को पुनः लड़की के घर पाण्ड पहुंच गई। पुलिश के सुझाए अनुसार लड़की के परिजनों द्वारा पुलिश को सूचना दे दी गई । पुलिस द्वारा विना समय गवाए पाण्ड गाँव पहुच कर आरोपी महिला को गिरिफ्तार कर लिया गया । जिसे 17फरवरी 2020 को सिविल न्यायालय मझौली में पेश कर रिमांड में मागा गया। न्यायालय से 15 दिन के लिए डिमांड स्वीकृत किया जाकर जिला जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ