तीन प्रधानाध्यापकों सहित एक शिक्षक की वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

तीन प्रधानाध्यापकों सहित एक शिक्षक की वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई





तीन प्रधानाध्यापकों सहित एक शिक्षक की वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई

सीधी ।
          कलेक्टर रवीन्द्र कुमर चौधरी द्वारा आदेश जारी कर कर्तव्यों मे लापरवाही बरतने के कारण तीन प्रधानाध्यापकों एवं एक शिक्षक की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गयी है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि शासकीय विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति कम पाये जाने तथा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावकों से संपर्क नहीं करने के कारण नमिता देवी साकेत प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या कुशमहर, सम्पूरन सिंह, प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय मौरा एवं  वीरेन्द्र कुमार मिश्रा प्रभारी प्र्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय मगरोहर की एक वेतन वृद्धि असंचयी  प्रभाव से रोकी गई है। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान बिना किसी सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर यज्ञमणि सिंह प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या कुशमहर की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गयी है।

विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक रामपुर नैकिन ‘‘चेतावनी‘‘ के दण्ड से दण्डित___________

कलेक्टर श्री चौधरी ने आदेश जारी कर विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र रामपुर नैकिन को लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता के कारण ‘‘चेतावनी’’ के दण्ड से दण्डित किया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि विकासखण्ड रामपुर नैकिन के जन शिक्षा केन्द्र चकडौर स्थित विभिन्न शालाओं के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति न्यून पायी गई, कुछ विद्यालयों में गणवेश की राशि छात्रां को प्रदाय नहीं की गई तथा छात्रों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक श्री द्विवेदी द्वारा शैक्षणिक उपलब्धि स्तर में वृद्धि हेतु एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रयास नहीं करने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ