आंदोलन की मांगों पर कार्यवाही शुरू, समदा पहुंचा जांच दल
मझौली।
टोंको -रोको- ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में गत 10 फरवरी से 13 फरवरी तक विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय वीथिका भवन में जन आंदोलन किया गया था जहां जिला प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों के मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था उसी के तहत गत दिनों मझौली तहसील अंतर्गत गुलाब सागर बांध के लिए अधिग्रहित की गई दर्जनभर ग्रामों के भूमियों के संबंध में विसंगति के समाधान के लिए जांच दल सेंधवा में पहुंचकर शिविर लगाकर किसानों की मांगों पर कार्यवाही तैयार की गई वही खजुरिया ग्राम पंचायत के समदा ग्राम में एक सैकड़ा से ज्यादा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भूमिहीन परिवार तीन दशक पूर्व से आवाद हैं जिन्हें बसाहट का मालिकाना हक दिए जाने की मांग की गई थी उसी के तहत समदा फार्म में भी जांच दल द्वारा पहुंचकर मौका मुआयना किया गया और लेख प्रतिवेदन तैयार किया गया जहां हल्का पटवारी एवं जांच दल के सदस्य के अलावा प्रभावित परिवारों का आंदोलन में नेतृत्व कर रहे माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड सुंदर सिंह बाघेल एवं बलजीत कोल के साथ प्रभावित ग्रामीण शामिल रहे।
इनका कहना है👇
वैसे अब तो कानून भी बन गया है कि किसी भी भूमिहीन को जो सरकारी जमीन में मकान बनाकर आबाद है उसे मालिकाना हक दिया जाना चाहिए उसी के तहत यहां के लोगों को भी मालिकाना हक मिलना चाहिए जिसकी लड़ाई हम 20 वर्षों से लड़ रहे हैं। कामरेड सुंदर सिंह बाघेल
जिला सचिव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
हम लोग 30 वर्ष पूर्व से यहां सरकारी जमीन में घर बनाकर रह रहे हैं लेकिन जमीन का मालिकाना हक न मिलने के कारण शासकीय योजनाओं से वंचित होना पड़ता है इसलिए हम मांग करते हैं कि हम लोगों को मालिकाना हक दिया जाए जिसके लिए कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं।
बलजीत कोल
प्रभावित ग्रामीण
जिला प्रशासन के आदेशानुसार हम लोग जांच दल के साथ जांच करने आए हैं एवं पूरी वस्तुस्थिति का जायजा लेकर प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को दिया जाएगा।
शिवम मिश्रा
जांच दल प्रभारी एवं
हल्का पटवारी धुँआडोल
0 टिप्पणियाँ