लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी किया है कि परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं जन शिक्षा केन्द्र अमरवाह द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय माध्यमिक शाला कुर्वाह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर अव्यवस्थित पाया गया। विद्यालय भवन का लम्बे समय से रख-रखाव, साफ-सफाई, पेंटिंग आदि कार्य नहीं कराया गया है। मध्यांन भोजन करते हुए 8 बच्चे जमीन पर अव्यवस्थित तरीके से बैठे पाये गये। विद्यालय के कक्षो में बच्चों के बैठने के लिए टाट पट्टी की व्यवस्था नहीं की गई थी। कक्षा 5वीं एवं 8वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं संपादित होना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन में पाया गया की अधिकाशं बच्चों को शब्दों का ज्ञान नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। विद्यालय में सही तरीके से अध्यापन कार्य में लापरवाही वर्तने के कारण श्रीमती इन्द्ररनिया सिंह, दीनदयाल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक और शिवराज सिंह चौहान प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस आरोप में संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि 20 फरवरी 2020 को अपना समाधान कारक जबाव प्रस्तुत करें। अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करने की स्थित में आपके विरूद्ध प्रस्ताविक कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ