छुही खदान धंसने से, तीन की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छुही खदान धंसने से, तीन की मौत तीन गंभीर रूप से घायल




छुही खदान धंसने से,  तीन की मौत तीन गंभीर रूप से घायल


 मामला ग्राम पंचायत टिकरी का 

मझौली :-

जनपद क्षेत्र मझौली के ग्राम पंचायत टिकरी में शासकीय भूमि में अवैध रूप से संचालित छुही खदान के धंसने से जहां तीन महिलाओं की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई  वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मझौली भेज दिया गया मझौली भेज दिया गया भेज दिया गया। 
उल्लेखनीय है कि टिकरी में छुही खदान धंसने से उर्मिला पति दददू सिंह 45 वर्ष निवासी टिकरी,रामबाई पति जयराम सिंह 35 वर्ष निवासी भुमका,बुटइया पति छोटेलाल सिंह 55 वर्ष निवासी बेलगांव जिला सिंगरौली की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं शीशकली पति रामलखन साकेत 35 वर्ष निवासी टिकरी,सुनीता पति आशीष साकेत 32 वर्ष टिकरी,शोभा पति राजबहादुर सिंह 30 वर्ष निवासी बेलगांव गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली उपचार के लिए भेजा गया।

घटना स्थल पर पहुंचे प्रशानिक अधिकारी:-


छुही खदान धंसने की खबर लगते ही घटना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिनव कुमार वारंगे,एस डी एम मझौली ए के सिंह, मझौली थाना प्रभारी अजय सिंह,मड़वास चौकी प्रभारी खुमान सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहुंच कर मलवे में दबे महिलाओं को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया वहीं और लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका पर जेसीबी मशीन से भी खुदाई कराया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष:-

खदान धंसने व उसमे लोगों के फंसे होने की खबर लगते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह( बाबा)धौहनी कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सिंह शेरगांव मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए।

श्रीनिवास साकेत की महत्वपूर्ण रही भूमिका:-

स्थानीय निवासी श्रीनिवास साकेत को घटना की खबर लगते ही उन्होंने एम्बुलेंस वाहन तुरंत मंगवाकर उपचार हेतु घायलों को अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की गई वहीं मलवे में और शवों के होने की आशंका के चलते जेसीबी मशीन मंगाकर खुदाई भी कराई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ