भारत सहित मध्यप्रदेश में पहुंचा कोरोना वायरस, हो जाइए सावधान बरते सावधानियां
खतरनाक नोवल कोरोना वायरस का प्रवेश भारत में भी हो चुका है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन ने इस संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए कुछ हिदायतें जारी की हैं. जो आसान हैं, जिनका पालन करने से आप इस वायरस को खुद से परे रख सकते हैं.
घातक नोवल कोरोना वायरस की एंट्री भारत में भी हो चुकी है। केरल (Kerala) में एक छात्रा के कोरोना वायरस (Corona virus) से प्रभावित होने का मामला सामने आया है. ये छात्रा अभी चीन से लौटकर आई है. वैसे चीन में इससे अब तक 170 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 7000 से ऊपर बीमार हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या इस वायरस से बचाव किया जा सकता है।
इंदौर में भी मिले तो सन्दिग्ध मरीज:-
कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीजों को गुरुवार शासकीय महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल (एमवायएच) में भर्ती कराया गया। दरअसल, ये दोनों छात्र चीन के अलग-अलग शहरों से लौटे हैं।छात्र की उम्र 21 है, जबकि छात्रा 22 वर्षीय है। दोनों को सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद अस्पताल में अलग वार्ड बनाकर भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों को एहतियातन भर्ती किया गया है। दोनों के खून के नमूनों को कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ