महवीरन धाम में चल रही नौ दिवसीय बाल्मीकि भागवत ज्ञानयज्ञ समारोह, 7 वें दिन भी भक्तों की उमड़ी भीड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महवीरन धाम में चल रही नौ दिवसीय बाल्मीकि भागवत ज्ञानयज्ञ समारोह, 7 वें दिन भी भक्तों की उमड़ी भीड़





महवीरन धाम में चल रही नौ दिवसीय बाल्मीकि  भागवत ज्ञानयज्ञ  समारोह, 7 वें दिन भी भक्तों की उमड़ी भीड़



सीधी/मझौली।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली जनपद अन्तर्गत
ग्राम डांगा  के महवीरन धाम (हनुमान मंदिर)में चल रहे  बाल्मीकि रामायण कथा भागवत 9 दिवसीय समारोह के 7 वें दिन कथावाचक श्री श्री 1008 श्री भागवत दास जी महाराज ने कैकेयी, दसरथ संवाद एवं रामवनवास की कथा सुनाई।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता युवा वर्ग आयोजन करवा रहा है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के भजन पर झूमे भक्तगण:- 

 बाल्मीकि रामायण कथा के अंत में,गायक प्रिंस के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के भजन गाया गया जिसमें इस भजन को सुनकर सभी श्रोता एवं भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए और खुशी से गायक प्रिंस को पुरस्कार स्वरूप 50 रुपए से ₹500 तक पुरस्कार प्रदान किया गया पुरस्कार लगभग ₹5000 तक गायक को प्रदान किया गया।
रिटायर आर्मी रावेंद्र द्विवेदी ने कथावाचक एवं सभी गायकों को पुरष्कार स्वरूप एक - एक साल और डांगा पंचायत के सरपंच मुनिमहेश शुक्ला  के द्वारा एक एक सुंदरकांड एवं रुमाल तथा कमलाकांत द्विवेदी द्वारा ₹100 प्रदान किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य आयोजक:-

आयोजक भक्तगण, कमलाकांत द्विवेदी, अमब्रीश  द्विवेदी, निकिल, मनीष शुक्ला(मोनू) चन्दन, अमरनाथ( बबलू), विपिन पांडेय, विकाश, शिवम, रितेश शुक्ला, श्रवण , अमितेश, अमर द्विवेदी, प्रवेश द्विवेदी,  दीपक शुक्ला( शुक्ला बैट्री मझौली) , प्रिंस , प्रियांश शुक्ला,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ