सीधी में रेत माफिया का कहर मां को रौंदा मौत बच्ची मरणासन्न पर ,5 घंटे मुख्य सड़क परिजनों ने किया जाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में रेत माफिया का कहर मां को रौंदा मौत बच्ची मरणासन्न पर ,5 घंटे मुख्य सड़क परिजनों ने किया जाम




सीधी में रेत माफिया का कहर मां को रौंदा मौत बच्ची मरणासन्न पर ,5 घंटे मुख्य सड़क परिजनों ने किया जाम 



एडीएम ने कार्यवाही का भरोसा देकर खुलवाया जाम

सीधी।
रेत के अवैध परिवहन में लगे वाहन यमराज बनकर सड़कों में दौड़ रहे है। इनकी चपेट में आने से लगातार मौतें हो रही है। यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर रेत के अवैध परिवहन में जिले में कितनी जाने जायेगीं और जिम्मेदारों की कुंभकर्णीय निद्रा कब टूटेगी। हलाकि लोगों का कहना है कि यह सिलसिला रेत माफिया एवं जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते थमने वाला नही है।  इसी क्रम में कल तड़के शहर के जमोड़ी थानान्तर्गत मधुरी कोठार में सोन नदी से अवैध रूप से रेत लेकर तेज रफ्तार में आ रहा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर कच्चे घर के अंदर घुसकर पलट गया। मिनी ट्रक के पलटने से घर के अंदर चारपाई में सो रही  सावित्री कुशवाहा पति रामजी कुशवाहा 38 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बगल के चारपाई में सो रही उसकी बेटी प्रियांशू कुशवाहा 8 वर्ष एवं प्रीती कुशवाहा 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।  हादसे की जानकारी मिलते ही मिनी ट्रक मालिक द्वारा आनन-फानन में क्रेन बुलाकर सुबह होने से पहले ही घर के अंदर पलटे मिनी ट्रक को उठवाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ ही घटना स्थल पर गिरा रेत भी अन्य वाहन से उठवाकर समूचा साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी आसपड़ोस के लोगों द्वारा जमोड़ी थाना पुलिस एवं डायल-100 को दिया गया। सूचना मिलने के बाद भी डायल-100 एक घंटे बाद घटना स्थल पर सुबह करीब 6:30 बजे पहुंचा और हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनो बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उनके द्वारा शहर के अस्पताल चौक में लाश को सड़क पर रखकर सुबह 8 बजे से चक्काजाम कर दिया गया। लोगों की मांग थी कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन को तत्काल जप्त किया जाय एवं आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। साथ ही रेत माफिया को संरक्षण देकर प्रतिबंधित सोन नदी से रेत की अवैध निकासी कराने वाली पुलिस के विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित हो। घटना से प्रभावित परिजनों को कच्चे घर के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने एक महिला की जान जाने के साथ ही परिवार की दो बेटियों के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हे मुआवजा दिलाया जाय। चक्काजाम की खबर मिलते ही कुछ समय के अंदर समूचा अस्पताल चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर पहुंचे गोपदबनास एसडीएम नीलांबर मिश्रा,तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा,एसडीओपी रमाशंकर पाण्डेय,टीआई कोतवाली शेषमणि पटेल सहित अन्य प्रशासनिक अमले द्वारा लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता रहा। फिर भी ग्रामीणों की मांग थी कि बड़े अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर आश्वासन देने के बाद ही चक्काजाम खत्म होगा। इस बीच जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह लगातार परिजनों से उलझते रहे और धमकी देते रहे जिसका वीडियो भी हैं जिसके चलते चक्काजाम खत्म होने के बजाय करीब पांच घंटें तक चलता रहा। मौके पर पहुंचे एडीएम डीपी वर्मन, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों की समझाईस एवं दुर्घटना को अंजाम देने वाले मिनी ट्रक एवं उसे उठाकर ले जाने वाले क्रेन को जप्त करने की जानकारी देने के बाद चक्काजाम खत्म हुआ। परिजन अस्पताल चौराहा से लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में लेकर गए। यहां पोस्ट मार्टम कार्रवाई के पश्चात शाम को लाश परिजनों को सौंपी गई। 
इस मामले में चश्मदीद श्यामलाल का कहना है कि रात 2:30 बजे दो नंबर का रेट लेकर एक 407  घर के अंदर अनियंत्रित होकर घुस के अजीत से एक महिला की मौत हो गई और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई इस पूरे मामले में अपर कलेक्टर का कहना था कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी और शाशन की योजनाओं का समुचित लाभ दिया जाएगा वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता का कहना है की पूरे मामले मे साक्ष्यों को जांचा जा रहा है और ट्रक को जप्त कर लिया गया है साथ ही अवैध रेत परिवहन पर उनका कहना है कि जल्द ही हम सोन घड़ियाल प्रशासन और पुलिस को आदेशित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने परिजनों को दोबारा न बोलने की दी धमकी, 👇👇



 अंजू लता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ