स्कूल के प्राचार्य को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप
भोपाल।
मध्यप्रदेश का शिक्षा विभाग अब रिश्वतखोरी में अव्वल होता जा रहा है, हालांकि शिक्षा विभाग के अलावा भी कई ऐसे विभाग हैं इसमें लोकायुक्त टीम की कार्यवाही लगातार जारी है। अभी शिवपुरी जिले के एक संकुल प्राचार्य के ऑफिस में रिश्वत का वीडियो वायरल हुआ था। आज खरगोन में उत्कृष्ट विद्यालय का प्राचार्य अनिल शर्मा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ तो शहडोल जिले में हायर सेकेंडरी स्कूल का प्राचार्य राज कुमार साकेत को लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि अपने ही विभाग के कर्मचारियों से नियमानुसार काम करने के बदले रिश्वत ली जाती है।
खबर मिल रही है कि शहडोल जिले के चितरांव गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राजकुमार साकेत प्रभारी प्राचार्य पदस्थ हैं। स्कूल के चपरासी गायत्री वैश्य ने लोकायुक्त शहडोल से शिकायत की थी कि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजकुमार साकेत उनका 5 माह का वेतन जारी कराने के एवज में 20 हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जब इतनी राशि नहीं दे पाने की बात कही गई तो 10 हजार रुपए पर शौदा तय हुआ। गुरुवार को सुबह जब चपरासी 10 हजार रुपए लेकर प्रभारी प्राचार्य के पास पहुंचा तो पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने प्रभारी प्राचार्य को स्कूल के अंदर ही दबोचा लिया। प्राचार्य राजकुमार साकेत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ