आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
नई दिल्ली।
आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 46 रन की दमदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी और मैच 4 रन के अंतर से हार गई। भारत की तरफ सभी पांचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों में तीन जीत के बाद ग्रुप ए में सबसे ऊपर चल रहा है। टीम इंडिया के जहां तीन मैचों में 6 अंक हैं वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के दो मैचों में 2 अंक हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए। अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष की जगह स्मृति मंधाना और राधा यादव को मौका मिला।
भारत रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को तीन रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंंड को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम 11 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों में तीन जीत के बाद ग्रुप ए में सबसे ऊपर है। भारतीय टीम के जहां 6 अंक हैं वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के 2 अंक हैं।
0 टिप्पणियाँ