बेरोजगारों के लिए जिला स्तरीय कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेला 19 एवं 20 फरवरी को
सीधी।
समन्वयक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना डॉ. ए.के. त्रिपाठी ने जानकारी देकर बताया है कि शासकीय संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में दिनांक 19 एवं 20 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सीधी जिले के समस्त विद्यार्थियों के लिए कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, उद्यमियों के प्रतिनिधियों के साथ विद्यार्थी सीधी संपर्क कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार की संभावनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मेले में कई संस्थान अपनी मानव संसाधन आवश्यकता हेतु स्पॉट प्लेसमेंट भी करेंगे, इच्छुक विद्यार्थी इसकी तैयारी पूर्व से करते हुए अपने सीवी एवं दस्तावेजों तथा पासपोर्ट साईज फोटो के साथ औपचारिक पहनावे में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
इस मेले में विभिन्न संस्थानों के स्टालों के माध्यम से नवीनतम रोजगारों की जानकारी व उनसे संबंधित योग्यताओं की सूचनाएं भी विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सकेगीं। विद्यार्थियों को अपने इंटर्नशिप के संबंध में सर्वेक्षित संस्था से संपर्क करने में जो कठिनाई आती है उसका निराकरण भी इस मेले में संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करके किया जा सकता हैं स्नातकोत्तर कक्षा के चौथे सेमेस्टर में इंटर्नशिप के लिये भी विद्यार्थियों का एजेंसियों से यह संपर्क महत्वपूर्ण होगा।
कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेला में सुर्दशन शौर्य सिस्टम प्रा.लिमि. औरंगाबाद, शिवशक्ति बायोटेक्नालाजी जबलपुर, आई.एल.एण्ड.एफ.एस. रीवा, नवकिशान बायोप्लांट प्रा.लिमि. जबलपुर, एस.बी.आई. लाइफ सीधी, एल.आई.सी. सीधी, वर्ल्ड क्लास सर्विसेस इन्दौर, मल्टी वायरलेस टेक्नालाजी प्रा.लिमि. भोपाल, प्रथम नेशनल सिक्यूरिटी प्रा.लिमि. रीवा, जीवन वेलफेयर फाउन्डेश चन्द्रपुर, बजाज लाइफ इन्सोरेंन्स सीधी, सैनिक कल्याण केन्द्र सीधी, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सीधी, श्री गणेश शिक्षा समिति अमहा सीधी, टाटा शिक्षा एवं सामाजिक विकास समिति उत्तर करौदिया सीधी एवं अमहा सामाजिक एवं शिक्षण समिति सीधी नियोक्ता संस्थाएॅ सीधे रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु मेला स्थल पर उपस्थित रहेंगी। रोजगार हेतु निर्धारित योग्यता 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्रा शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ