धोखाधड़ी के मामलों में उपायुक्त सहकारिता विनोद सिंह ने 12 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में दर्ज कराई एफआईआर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धोखाधड़ी के मामलों में उपायुक्त सहकारिता विनोद सिंह ने 12 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में दर्ज कराई एफआईआर






धोखाधड़ी के मामलों में उपायुक्त सहकारिता  विनोद सिंह ने 12 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में दर्ज कराई एफआईआर


भोपाल।

 कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े के निर्देशानुसार धोखाधड़ी के मामलों में उपायुक्त सहकारिता श्री विनोद सिंह ने 12 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज कराई हैं। जिन संस्थाओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें रोहित गृह निर्माण सहकारी संस्था, भोपाल के श्री घनश्याम सिंह राजपूत एवं संचालक मंडल के 22 सदस्य, कावेरी गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री खालिद खान, श्री कुलदीप मुदगल, आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री घनश्याम सिंह राजपूत एवं अन्यजनों, कामधेनू गृह निर्माण सहकारी संस्था के सर्वश्री अजय पाठक, पी.के.नंदी, अनिल गौड, सतीश प्रजापति, राहुल सिंह, नवल सिंह, अतुल सरीन, जावेद अख्तर, एम पाठक, गिरजा बाई, वृंदा सैनी, अभय ओझा, प्रबंधक वृजेश शुक्ला, पंचसेवा गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री अशोक गोयल, श्री अंचित गोयल, श्री विशाल सागर गृह निर्माण सहकारी संस्था श्री विनोद शर्मा, श्री एमपी गौरेला, रोशन गृह निर्माण सहकारी के श्री बाबूलाल मालवीय, श्री उपेन्द्र सक्सेना एवं श्री दीपक सोनी, स्वजन गृह निर्माण सहकारी के श्री रमेश पटेल, श्री राजेन्द्र पटेल, श्री विचित्र, श्री मोहन श्रीवास्तव, श्री मुरलीधर वैरागी, शादाब गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री सैय्यद जहूर उर हसन, श्री अख्तर हुसैन, श्री कल्याण सिंह, श्री जीशान अली, गौरव गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री संतोष जैन, श्रीमती अनीता विष्ट भट्ट, श्रीमती अंजलि कुकरेजा, गौरव गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री संतोष जैन, श्रीमती अनीता विष्ट भट्ट, श्री शिशिर खरे, श्री मनोज सिंह मीक, श्री प्रेम सिंह तथा मंदाकिनी गृह निर्माण सहकारी के श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ